ठंड में जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रही है बजाग में बनाई गई नेकी की दीवार ,केशरी नंदन मानस वृंद के सदस्यों की सराहनीय पहल
दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग -: परहित सरिस धर्म नहीं भाई, श्री रामचरित मानस की इन पंक्तियों का अर्थ है कि दूसरों की भलाई के समान कोई धर्म नहीं है इन पंक्तियों को सार्थक करने का प्रयास किया है केशरीनंदन मानस वृंद के सदस्यों ने जिनके द्वारा ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए अनोखा प्रयास किया गया है इसके लिए नगर के गाँधी चौक स्थित सार्वजनिक मंच से नेकी की दीवार की शुरुआत की गई जिसका उद्देश्य जरूरतमंद, लोगों को ठंड के मौसम में कपड़े उपलब्ध करवाना है ।इस अभियान को सफल बनाने हेतु सदस्यों के द्वारा नगर के समस्त नागरिकों से अपील की गई कि जिसके पास आवश्यकता से अधिक कपड़े हों वह किसी भी समय नेकी की दीवार में स्वयं लाकर टांग सकता है और उन कपड़ों को बढ़ती ठंड में जरूरतमंद लोग अपनी आवक्यकता के अनुरूप उपयोग के लिये ले जा सकें I देव उठनी एकादशी से शुरुआत की गई इस पहल का अच्छा रिस्पोंस देखने को मिल रहा है।नगर ओर आसपास के आमजनों के द्वारा इस सराहनीय कदम की चहुओर प्रशंसा की जा रही है महत्वपूर्ण बात यह है कि इस नेक कार्य का बीड़ा जनसहयोग से शिक्षा विभाग के अधिकांशतः शिक्षकों ने उठाया है लोग नेकी की दीवार में प्रतिदिन कपड़े दान करने पहुंच रहे है वही जररूत मंद लोग भी इसी दीवार से आवश्यकता अनुसार कपड़े उपयोग में ले रहे है।इस सार्थक पहल से जरूरतमंद लोगो को ठंड से काफी राहत मिलेगी ।गौरतलब है कि केशरीनंदन वृंद के स्दस्यों के द्घारा गत कई वर्षों से नगर में सुंदरकाण्ड का पाठ भी किया जा रहा है I इस नेक कार्य की शुरुवात में केशरीनंदन मानस वृंद के सदस्य बृजभान सिंह गौतम , बलवंत साहू , दीपेन्द्र चौहान , विनोद साहू , अनिल साहू , सतीष वर्मा , बलराम चौबे , मोहित सूर्यवंसी , पवन कौरव , राहुल साहू , शिवम यादव , सौरभ ठाकुर , संजू लोधी , अजीत साहू आदि सदस्य उपस्थित रहे I