बस स्टैंड गजानंद की महाआरती में पहुंचे पदाधिकारी
रेवांचल टाईम्स – मण्डला, बस स्टैंड में स्थापित गणेश उत्सव समिति के द्वारा भगवान गणेश की विधि विधान से पूजन पाठ की जा रही है। यहां पर रोजाना भंडारा प्रसादी वितरण किया जा रहा है। नगर में जगह-जगह भगवान गणपति की प्रतिमा विराजमान की गई है। मंगलवार से विसर्जन का दौर आरंभ हुआ है। वहीं बस स्टैंड आरके होटल के सामने स्थित भगवान गजानंद की महाआरती का आयोजन किया गया। यहां पर विश्व हिन्दू परिषद् के प्रांत संगठन मंत्री जितेंद्र जी, प्रान्त सह मंत्री राजबहादुर जी एवं विभाग प्रचारक पंकज जी एवं अरविन्द तिवारी मुख्य रूप से पहुंचे और महाआरती में सहभागिता दर्ज कराई। जयकारों से गणेशोत्सव की धूम मची है सम्पूर्ण जिले में धर्ममय माहौल बना है। महाआरती में भगवान गणपति से सम्पूर्ण भारत वर्ष की सुख समृद्धि के लिए कामना की गयी। पत्रकार परिषद जिला अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, मंडला थाना प्रभारी शफीक खान, समाजसेवी राजा शुक्ला, सोनल बर्मन, रेनू कछवाहा, अमित बैरागी, वासू सिंधिया, उमाशंकर सिंधिया, सुनील मिश्रा, ब्रजेश चौरसिया सहित समाजसेवी सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने बस स्टैंड के राजा की महाआरती की साथ ही श्री गणेश भगवान की आराधना की और एक स्वर में जयकारा लगाए। इस दौरान स्पार्कल आतिशबाजी और पुष्पवर्षा भी की गई जो कि मनमोहक रही। महाआरती के दौरान सिद्धिविनायक को विविध प्रसादी का भोग लगाया गया। भगवान गणेश की आरती के साथ मां जगत जननी एवं सभी इष्ट देवों की उपासना के लिए भक्त जनों ने आराधना की। पंडाल को विशेष आकृति से विभिन्न रंगो के साथ सजाया गया है।