सूरज ढलने के बाद भूल से भी मत कर लेना ये 5 काम, वरना जीवन में आ जाएगा ‘भूकंप’, सेहत से लेकर पैसे तक हर चीज में झेलेंगे नुकसान

180

सनातन धर्म से जुड़े शास्त्रों में सूर्यास्त के बाद के समय को नकारात्मक शक्तियों के उदय का प्रतीक माना गया है. यही वजह है कि रात्रि में शुभ कार्य करने की मनाही की जाती है. इस दौरान घर में होने वाले कई सामान्य कार्यों को करने से भी मना किया जाता है. मान्यता है कि अगर आप इन नियमों का उल्लंघन करते हैं तो इससे मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं, जिससे घर में संचित किया गया धन धीरे- धीरे खाली होने लग जाता है. आइए जानते हैं कि सूर्यास्त के बाद कौन-कौन से काम नहीं करने चाहिएं.

सूर्यास्त बाद न करें ये काम

शाम के समय गलती से भी धन, हल्दी, नमक और दही आदि का दान नहीं करना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. कहते हैं कि शाम के वक्त किसी को रुपये दान देने या उधार देने से मां लक्ष्मी घर से चली जाती हैं. लिहाजा ऐसा नहीं करना चाहिए.

शाम के वक्त न सोएं

शाम यानी सूर्यास्त के समय किसी भी व्यक्ति घर में या बाहर सोना नहीं चाहिए. ऐसा करने से आलस्य हावी हो जाता है और घर में अलक्ष्मी का वास होता है. इस तरह की हरकत करने वाले को फिर रात में नींद नहीं आती, जिससे उसका पूरा जीवन चक्र गड़बड़ हो जाता है.

घर में झाड़ू-पोंछा न लगाएं

शास्त्रों के मुताबिक झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. लिहाजा शाम के समय झाड़ू को भी विश्राम देना चाहिए. सूर्य के डूबने के बाद घर में झाड़ू या पोंछा लगाना अशुभ माना जाता है. ऐसा न करने पर धन और सेहत दोनों का नुकसान झेलना पड़ जाता है.

तुलसी के पत्ते कभी न तोड़ें

शाम होने के बाद भूलकर भी तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. तुलसी में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. अगर आप शाम के बाद तुलसी के पत्ते तोड़ते हैं तो इससे आपको वास्तु दोष लग सकता है, जो आपकी खुशियों को तबाह करने की वजह बन सकता है.

कमरे के दरवाजे बंद न रखें

सूर्य के बाद कमरों के दरवाजे बंद नहीं रखने चाहिए. मान्यता है कि यह समय मां लक्ष्मी समेत देवी-देवताओं के आगमन का होता है. ऐसे में अगर आप कमरों के दरवाजे बंद कर देंगे तो वे बिना प्रवेश के ही बाहर से लौट जाएंगे, जिससे आपके जीवन मे भी अंधेरा छा जाएगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला  इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.