परामर्शदाता कड़ी मेहनत से कर रहे लोगों को जागरूक
जल गंगा संवर्धन अभियान से आमजन को जोड़ने विविध आयोजन
मंडला 11 अप्रैल 2025
नारायणगंज विकासखंड के मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के परामर्शदाताओं द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान से लोगों को जोड़ने विविध गतिविधियां की जा रही है। जल संरक्षण का यह अभियान जनता का अभियान बने इसके लिए दीवार लेखन किया जा रहा है। ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए म.प्र. जन अभियान परिषद (योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की पहल पर विकासखंड नारायणगंज में जल संवर्धन और संरक्षण को लेकर सीएमसीएलडीपी के छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए परामर्शदाताओं के द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत दीवार लेखन कर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा चौपाल चर्चा, जन जागरूकता रैली, जल स्त्रोतों की सफाई कर लोगों को जल के महत्व के विषय में समझाया जा रहा है। जल की एक-एक बूंद को संरक्षित करने के उपायों पर विचार-विमर्श भी लोगों को स्वतः ही इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
