पर्यटन को प्रोत्साहित करने वाली गतिविधियों को प्राथमिकता से शामिल करें – अभय वर्मा

कान्हा टाईगर रिजर्व के ईको सेंसटिव जोन के स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

8

 

 

मण्डला 11 अप्रैल 2025

कान्हा टाईगर रिजर्व की स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक खटिया स्थित ईको सेंटर में संपन्न हुई। बैठक में आयुक्त जबलपुर संभाग श्री अभय वर्मा ने पर्यटन सीजन 2024-25 में आवश्यक सुझाव के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन को प्रोत्साहित करने वाली गतिविधियों को प्राथमिकता से शामिल करें। इस अवसर पर विधायक बिछिया श्री नारायण पट्टा, विधायक बैहर श्री संजय उइके, कलेक्टर बालाघाट श्री मृणाल मीणा, प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट सहित कान्हा टाईगर रिजर्व के अधिकारी एवं सलाहकार समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

बैठक में पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन के प्रस्तुतिकरण पर चर्चा की गई। साथ ही मुक्की प्रवेश द्वार में नवीन पर्यटक वाहनों के पंजीयन, पंजीकृत पर्यटक वाहन मालिक के नाम से एक से अधिक वाहनों के पंजीयन, मुक्की एवं खटिया प्रवेश द्वार में पर्यटक वाहन चालकों को प्रतिमाह उपलब्ध हो रहे रोजगार, आवश्यकतानुसार वाहनों की वृद्धि, अनुसूचित जनजाति समुदाय के युवा वर्ग को सफारी हेतु शासकीय अनुदान से नए सफारी वाहन उपलब्ध कराने, कान्हा में कार्यरत अस्थायी वनकर्मियों को नवीन पर्यटक वाहन की अनुमति, प्रवेश द्वार मुक्की एवं खटिया में आवश्यकतानुसार नवीन गाईडों की वृद्धि, ईको सेंसिटिव जोन के बाहर होटल, रिसोर्ट निर्माण हेतु प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा, खटिया एवं मुक्की में स्थापित वेस्ट डिस्पोजल संयत्र के संचालन, ईको सेंसिटिव जोन में ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। संभाग आयुक्त श्री अभय वर्मा ने कहा कि कान्हा टाईगर रिजर्व महाकौशल क्षेत्र का प्रमुख पर्यटन स्थल है, यहां सैलानियों की बड़ी संख्या प्रतिवर्ष आती है इसलिए बेहतर सुविधाएं मुहैया कराते हुए रोजगार के बेहतर अवसर उत्पन्न किए जा सकते हैं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

02:35