सीएम हेल्पलाईन एवं अवमानना के प्रकरणों पर दें विशेष ध्यान – अपर कलेक्टर
जिला योजना में बैठक आयोजित
मंडला 11 अप्रैल 2025
जिला योजना भवन में अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह ने सभी जिला अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाईन एवं उच्च न्यायालय के अवमानना के प्रकरणों पर विशेष ध्यान दें। सीएम हेल्पलाईन में 50 दिवस एवं 100 दिवस की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं, इसके अलावा मार्च माह की शिकायतों पर भी निराकरण की कार्यवाही करें। उच्च न्यायालय के अवमानना प्रकरणों के विषय में उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए कम्पलाईंस करें। डब्ल्यूपी के प्रकरणों में समय पर समुचित जवाब प्रस्तुत कर एक प्रति जिला कार्यालय में जमा कराएं। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन में जिले की ग्रेडिंग जारी होने में एक सप्ताह का समय बाकी है इसलिए प्रकरणों के निराकरण की गति तेज करें और विभाग की रैंकिंग सुधारें। बैठक में मुख्यमंत्री कन्यादान योजनांतर्गत सीएम डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित दौरे को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, अपर कलेक्टर श्री जेपी यादव, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम सहित संबंधित उपस्थित रहे।
