ब्रेकिंग न्यूज़… मंडला, रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त की टीम ने पंचायत सचिव को चार हजार लेते पकड़ा भ्रष्ट सचिव चढ़ा लोकयुक्त के हत्थे…
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले में ग्राम पंचायतों में लगातार भ्रष्टाचार ग़बन और रिश्वत खोरी का सिलसिला चल रहा है मंडला जिले के सरपंच सचिव रोजगार सहायक और उपयंत्री जनपद स्तर के अधिकारियों से साठगांठ कर लगातार सरकारी योजनाओं में तो भ्रष्टाचार ग़बन कर ही रहे है बल्कि हितग्राही मूलक योजनाओं में लाभ दिलाने के नाम पर सरेआम रिश्वत की मांग की जाती है इस आदिवासी जिले में लूट मची है इस ओर न जिला प्रशासन और न जनप्रतिनिधि ध्यान देते है। इसी कारण से आज पूरे जिले की ग्राम पंचायतों में सरपंच सचिव बेलगाम हो गए है और मनमानी कर रहे हैं।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भ्रस्ट ग्राम पंचायत का सचिव आज प्रधानमंत्री आवास योजना में द्वितीय क़िस्त देने के नाम पर हितग्राही से लगातार पैसे की मांग करता था आख़िरकार हितग्राही ने लोकायुक्त के माध्यम से माँग किये गए पैसे दे ही दिए।
वही जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर जबलपुर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही :-
आवेदक-खिलोन सिंह पंद्रो, उम्र 35 वर्ष, वन ग्राम डुंगरिया ग्राम पंचायत ख़ुक्सर जिला मंडला
आरोपी-संतोष कुमार झारिया पिता स्व. दादूलाल झारिया, उम्र 51 वर्ष, सचिव, ग्राम पंचायत ख़ुक्सर जिला मंडला
घटना दिनांक–11-04-2025
घटनास्थल-राम सैयाम की चाय नाश्ता दुकान, फूलसागर जिला मंडला
रिश्वत राशि- ₹ 4,000/-
विवरण =आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत की कि आवेदक के पिता के के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास स्वीकृत हुआ है जिसकी प्रथम एवम् द्वितीय किश्त की राशि प्राप्त हो चुकी है जिसके भुगतान प्राप्त कराने के एवज मेंपारितोषिक के रूप में संतोष कुमार झारिया, सचिव, ग्राम पंचायत ख़ुक्सर जिला मंडला के द्वारा ₹7000 रिश्वत की मांग की जा रही है, शिकायत सत्यापन उपरांत आज दिनांक 11/04/2025 को राम सैयाम की चाय नाश्ता दुकान, फूलसागर जिला मंडला में संतोष कुमार झारिया, सचिव, ग्राम पंचायत ख़ुक्सर जिला मंडला को रिश्वत राशि ₹ 4000/- लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया तथा आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम1988 (संशोधन)2018 की धारा-7, 13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है ।
ट्रेप दल सदस्य- इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर श्रीमती मंजू किरण तिर्की, इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव एवम् लोकायुक्त जबलपुर का दल।
