ग्राम पंचायत मक्के में सरपंच और सचिव की मौन सहमति से भू माफ़िया जमा रहे अपना वर्चस्व…

94

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिला मुख्यालय से लेकर गांव गांव में आज सरकारी भूमि में तेजी से अतिक्रमण और भू माफ़िया राज चल रहा है और कही न कही जिम्मेदारो की चुप्पी के कारण या फिर कहे कि इनका निजी स्वार्थ भी छुपा हो सकता हैं शायद इसलिए ही इन अतिक्रमणकारियो के हौसले बुलंद हो रहे हैं, और तेजी से आज सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण जारी है

शासकीय भूमि में कर लिया कब्जा

वही प्रदेश के मुखिया ने पूरे प्रदेश में अवैध अतिक्रमणकारी पर कार्यवाही करने का फरमान जारी किया है। मगर वही कुछ दिनों से देखा जा रहा है, की ग्राम पंचायत हो या नैनपुर नगर हर तरफ अवैध अतिक्रमण कारी रुकना तो दूर की बात और तेजी से सरकारी भूमि में दुकान खोल ली गई है। जिससे ग्राम पंचायत सचिव सरपंच की मौन सहमति बताई जा रही है। वही ग्राम वासियों का कहना है। शासकीय भूमि में अवैध अतिक्रमण कारियो की चुंगल में फसता नजर आ रहा है। वही नाम ना छपने की शर्त में बताया की एसडीएम और तहसीलदार को जानकारी होने के बाद भी कोई कार्यवाही होना एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। इस संबंध में ग्राम सरपंच से बात करनी चाही गई तो उनका कहना है। मुझे जानकारी नहीं है। की कब्जा की जानकारी नहीं है। की कौन और कहा कब्जा कर रहा है। ये स्थानीय प्रशासन और जिम्मेदार मौन बैठ कर सब कुछ चुपचाप देख रहे है और तेजी से अतिक्रमण बढ़ रहा हैं

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.