Hanuman Jayanti 2025: तेजी से उतरने लगेगा आपका कर्ज, हनुमान जयंती पर करें ये अचूक महा उपाय
हनुमान जन्मोत्सव प्रतिवर्ष चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष यह तिथि 12 अप्रैल 2025, शनिवार को पड़ रही है। हनुमान जयंती के दिन बजरंग बली की विधिवत पूजा करने और उनके निमित्त व्रत रखने से साधकों के सभी कष्ट दूर होते है। कहा जाता है कि, जिसकी अर्जी कभी पूरी नहीं होती, हनुमान जयंती के दिन उसकी भी अर्जी पूरी हो जाती है। इसके लिए आपको एक विशेष उपाय करना होगा, जानते है-
हनुमान जन्मोत्सव से एक दिन पहले यानी 11 अप्रैल 2025, शुक्रवार को यह उपाय करना है। इसके लिए एक 1.25 सवा मीटर लाल कपड़ा लेवें। इसमें एक जटा वाला नारियल, थोड़ी उड़द की दाल, थोड़े चावल और एक पान का पत्ता रखकर गांठ बांध लें। इसके पश्चात अपनी इच्छा को मन में बोलकर अपने सिरहाने रखकर सो जाना है। अब अगले दिन यानी हनुमान जयंती के दिन नाहा-धोकर लाल कपड़े पहनकर उस सामान को हनुमान मंदिर में चढ़ा आइये।
ज्योतिष के जानकार कहते है कि, जो भी व्यक्ति हनुमान जन्मोत्सव के दिन यह कार्य कर लेता है, उसके जीवन से सभी दुखों का नाश हो जाता है। साथ ही यदि वह कर्ज से पीड़ित चल रहा है, तो उसके जीवन से कर्ज भी तेजी से उतरने लगता है। इसके अलावा बीमारियों का नाश होता है और इच्छाएं पूरी होती है।
