21 पंचायतों में ’आरोग्यम मंडला’ जन स्वास्थ्य शिविर 19 अक्टूबर को

2

 

 

मंडला 18 अक्टूबर 2024

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन में 19 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को 21 ग्राम पंचायतों में ’आरोग्यम मण्डला’ जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत आमजन को ग्राम पंचायत स्तर पर ही प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराया जाएगा।  प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर को समस्त विकासखंडों के चिन्हित ग्राम पंचायतों में आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। विकासखंड मंडला में ग्राम पंचायत मालीमोहगाँव, समेरखापा एवं सिलगी में शिविर लगाए जाएंगे। विकासखंड नैनपुर में ग्राम पंचायत पालासंुदर ओहानी और मलधा, विकासखंड बिछिया में ग्राम पंचायत मांझीपुर, दई और मनोहरपुर, विकासखंड बीजाडांडी में ग्राम पंचायत देवरी और भौंड़ी, विकासखंड मोहगाँव में ग्राम पंचायत बोड़ासिल्ली और अंडिया माल, विकासखंड घुघरी में ग्राम पंचायत किसली और ढेको, विकासखंड मवई में ग्राम पंचायत परसेल और सकवाह, विकासखंड नारायणगंज में ग्राम पंचायत चंदेहरा और माडोगढ़, विकासखंड निवास में ग्राम पंचायत जिलेहरी और कटंगसिवनी में शिविर लगाए जाएंगे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.