फंदा लगाकर युवक ने की आत्महत्या
बजाग – विगत कई वर्षों से पेट की बीमारी से परेशान होकर एक तीस वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाकर अपनी ईहलील समाप्त कर ली।मिली जानकारी के अनुसार थानांतर्गत मृतक के पिता कोमल सिंह कुशराम निवासी सारंगपुर ने थाने आकर घटना के संबंध में रिपोर्ट लिखाई कि सोमवार को में घर के पास खलिहान में काम कर रहा था और मेरी बहु बच्चों को लेकर कुआं नहाने गई थी एवं मेरी पत्नी ग्राम सभा की बैठक में पंचायत गई हुई थी शाम करीबन पांच बजे मेरी बहु की घर से रोने चिल्लाने की आवाज आई तो मैने घर आकर देखा कि मेरा लड़का गांधी कुशराम उम्र 30 वर्ष घर की छत पर लगे सीलिंग फैन लगाने के लिए बनाए गए हुक में फंदा लगाकर लटक रहा था युवक को जब तक नीचे उतारा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी मृतक के पिता के अनुसार युवक लगभग आठ वर्षों से पेट दर्द की बीमारी से परेशान था इलाज कराने के बाद भी आराम नहीं लग रहा था।घटना वाले दिन भी युवक पेट दर्द से परेशान था बताया जाता है कि संभवतः इसी के चलते युवक ने मौत को अपने गले लगा लिया।पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है
