योग करने से काया होती है निरोगी युवा दिवस में विंध्य शिक्षा समिति कॉलेज खैरी, मण्डला में किया गया योगाभ्यास

91

दैनिक रेवांचल टाइम्स मण्डला स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर शासन के आदेशानुसार एवं सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति इंजी. दिवाकर सिंह एवं महाविद्यालय संचालक वीरेश्वर सिंह के निर्देशन मे विंध्य शिक्षा समिति कॉलेज खैरी, मण्डला में युवा दिवस मनाया गया। पतजंलि योग समिति के प्रशिक्षक सुनील बाली, राजाराम ज्योतिषी एवं विनोद पटेल के मुख्यातिथ्य एवं संस्था प्राचार्य डॉ. आशीष ज्योतिषी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में वन्देमात्रम एवं मध्यप्रदेश गान के साथ पतजंलि योग समिति के सदस्यों द्वारा संस्था में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को योग अभ्यास के साथ-साथ सूर्य नमस्कार का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के तृतीय चरण पर छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर के माध्यम से योग एवं स्वामी जी के चरित्र का प्रदर्शन किया गया। पतजंलि योग समिति के सुनील बाली ने योग प्रशिक्षण देते हुये प्रत्येक योग को करने के उपरांत शरीर में होने वाले परिवर्तन एवं फायदे की विस्तृत रूप से जानकारी दी। अनुलोम, विलोम एवं कपालभारती प्राणायाम से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रोज योग करने का संकल्प लिया। अघ्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. आशीष ज्योतिषी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा है कि नित्य योग करने से निश्चित की हमारी काया में परिवर्तन हो जाता है इसलिये केवल आज के ही दिन नहीं वरन् नित्य योग करना चाहिये साथ ही स्वामी जी के जीवन चरित्र को प्रत्येक छात्र-छात्राओ को आत्मसात करना चाहिये जिससे जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन आयेगा और सफलता प्राप्त होगी साथ ही पतजंलि योग समिति के सदस्यों का छात्र-छात्राओं को योग प्रशिक्षण प्रदान करने आभार दिया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में प्रवीण सिंगरहा, विजयाश्री ठाकुर, नेहा चंदेले, नीरज पटेल, गगन पटेल, अभिलाषा रजक, सतेन्द्र कछवाहा सहित छात्र-छात्रायें उपस्थित रही। मंच संचालन निवृति जैन ने किया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.