स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो, सिद्धांतों से प्रेरणा लें
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला:- 12 जनवरी को युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद स्वामी जी की जयंती के अवसर पर हम फाउंडेशन भारत विवेकानंद शाखा मंडला के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वामी विवेकानंद जी को याद किया इस अवसर पर विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष पुहुपसिंह भारत ने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो, सिद्धांतों से प्रेरणा लेकर जीवन में कार्य करना चाहिए, स्वामी जी के प्रेरक प्रसंग आज भी युवाओं को उत्साहित प्रोत्साहित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते है बीके राय प्रांतीय संरक्षक ने कहा कि हमें हिम्मत कभी नहीं हारना चाहिए धैर्य के साथ कार्य करते हुए प्रगति पथ पर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा स्वामी जी से मिलती है राजेश मिश्रा प्रांत संगठन मंत्री ने कहा कि मनुष्य अपने दृढ़ विश्वास से लक्ष्य को पा सकता है , उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए आगे कहा कि उपस्थित सभी सदस्यों को इसी तरह संगठित होकर सामाजिक में कार्य करना चाहिए इस अवसर पर नजीर अल्वी नरेंद्र मरावी समाज सेवी एवं केशव अहिरवार टीकमगढ़ उपस्थित रहे.