राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
मंडला 10 फरवरी 2025
राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी, कर्मचारी एक टीम के रूप में कार्य करें। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों पर लगातार सुनवाई करें तथा गुणदोष के आधार पर यथोचित निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, पीएम किसान सम्माननिधि, तथा अभिलेख दुरूस्ती सहित अन्य प्रकरणों को समय पर निराकृत करें। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी एसडीएम एक सप्ताह में तहसील कार्यालयों का भ्रमण करते हुए कार्य में प्रगति लाएं। बैठक में अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, संयुक्त कलेक्टर जेपी यादव, सीएल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ सहित समस्त तहसीलदार सहित संबंधित उपस्थित थे।
