मंडला पुलिस द्वारा 01 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृहद सायबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

19

रेवांचल टाईम्स – मंडला, अंतर्राष्ट्रीय वृद्धाजन दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय द्वारा पुरे प्रदेश में सायबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। जिलें में पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशानुसार 01 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में वृद्धजनों के विरूद्ध घटित होने वाले सायबर अपराधों की रोकथाम एवं जागरूकता हेतु 01 अक्टूबर 2024 को वृहद स्तर पर सायबर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस हेतु अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को मंडला पुलिस के समस्त थाना एवं सायबर सेल द्वारा कार्यक्षेत्र/थानाक्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम के तहत थाना/चौकी क्षेत्र में सायबर अपराध जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम, ऐसे स्थान जहां वृद्धजन एकत्रित होते है जैसे-Morning walk के स्थान, योग स्थान, पार्क, स्टेशन, बसस्टैण्ड वृद्धाश्रमों में, धार्मिक स्थलों व थाना बीट के अंतर्गत रहने वाले वृद्धजनों हेतु अपराध जागरूकता कार्यकम का आयोजन। आयोजन के दौरान सायबर अपराधों की रोकथाम एवं जागरूकता हेतु पोस्टर/पेम्पलेट को व्यस्त इलाकों में वितरण करने के साथ ही वृद्धजनों के विरूद्ध होने वाले सायबर अपराधों की रोकथाम एवं जागरूकता के पेम्पलेट वितरित कर सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 व मंडला पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 7049141561 के संबंध में जानकारी दी गयी। साथ ही सभी सोशलमीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक/इन्सटाग्राम/ट्विटर (एक्स) / व्हाट्सएप्प विशेषकर वृद्धजनों से संबंधित ग्रुपों में उक्त पम्पलेट प्रसारित करने हेतु अपील भी की गई।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.