दिखावे के लिए छात्रावास में लगी पानी की टंकी एवं सोलर वाटर, हीटर
कुएं व तालाब में ठंडे पानी से नहाने को मजबूर छात्र
रीवा की फार्म से खरीदा गया अग्निशामक यंत्र
दैनिक रेवांचल टाइम्स मण्डला:- शासन की फाइलों में जनहितेषी योजनाओं को लिखकर राशि आहरण कर ली जाती है लेकिन धरातल कुछ और ही हकीकत बयां करते हैं ऐसा ही एक मामला बिछिया ब्लांक के शासकीय आदिवासी बालक आश्रम मांगा का सामाने आया है यहां पर आश्रम में आदिवासी छात्र रहकर अध्ययन करते हैं इनकी आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखते हुए शासन द्वारा राशि मुहिया कराई जाती है लेकिन राशि तो खत्म कर दी जाती है और सुविधाएं मिल नहीं पाती है। उक्त स्थल पर एक वर्ष से सोलर वाटर, हीटर एवं पानी की टंकी छत के ऊपर रख दी गई है जो आज तक चालू ही नहीं हुई एक बार भी इसका उपयोग नहीं किया गया है यहां के छात्र कुएं व तालाब में जाकर ठंडे पानी से नहाने को मजबूर हैं, जो एक गंभीर विषय है उक्त रवैये की जानकारी संबंधित विभाग को है फिर भी इस ओर ध्यान न दिया जाना लाफरवाही को प्रदर्शित करता है मिली जानकारी के अनुसार जिले के अनेक छात्रवासों में रीवा की एक फार्म से अग्निशामक यंत्र एक उच्चारधिकारी द्वारा नियम विरूद्ध खरीदकर छात्रवासों को दे दिया गया है जिसका भुगतान छात्रवासों से कराया गया है जो जांच का विषय है।
फोटो संलग्न है।