नगर पंचायत क्षेत्र भुआ बिछिया में प्रशासन द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण कार्यवाही

14

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला बिछिया पर लोगों में भारी रोष व्याप्त है, आज 30 दिसंबर को अतिक्रमण के विरोध में सड़क किनारे के अस्थाई दुकानदारों द्वारा विनोद रंगमंच में सामूहिक विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद पुलिस थाना प्रांगण बिछिया में तहसीलदार बिछिया को सभी छोटे बड़े दुकानदारों द्वारा मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। लोगों का कहना है कि सड़क किनारे दुकान लगाने वाले लगभग सभी व्यापारी नगर पंचायत में पथ विक्रेता योजना में पंजीकृत हैं एवं नियमित रूप से बाजार ठेकेदार को व्यापार करने का टैक्स भी देते हैं। सड़क किनारे के दुकानदार, पथ विक्रेता, रेड़ी दुकानदार व अन्य सभी छोटे दुकानदारों का कहना है कि हमारे छोटे से व्यवसाय को प्रशासन द्वारा मुंहदेखी अतिक्रमण कार्यवाही कर खत्म किया जा रहा है, जिससे हमारे रोजी रोटी पर गहरा संकट होने से हम सभी भुखमरी की कगार पर हैं। लोगों द्वारा यह शिकायत भी की जा रही है कि प्रशासन अतिक्रमण हटाने के लिए कोई मापदंड तय किए बिना अतिक्रमण कर रहा है, सड़क किनारे राष्ट्रीय राजमार्ग की नाली से अंदर कितने फिट तक अतिक्रमण हटाना है, ये सुनिश्चित नहीं किया गया है। कहीं 2 फिट, कहीं 3 फिट, कहीं 10 फिट और कहीं बिल्कुल भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया है, जिससे इस मुंहदेखी कार्यवाही से सबसे ज्यादा गरीब दुकानदारों के हित प्रभावित हो रहे हैं और सबसे अधिक गरीब छोटे दुकानदार की दुकानें ही हटवाई जा रही हैं। तत्संबंध में सड़क किनारे के सभी छोटे दुकानदारों द्वारा मांग की गई है कि चलित ठेला के माध्यम से संपूर्ण नगर पंचायत क्षेत्र में व्यवसाय करने की सुविधा प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जाए, अन्यथा उग्र प्रदर्शन और आंदोलन की चेतावनी ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को दी गई है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.