गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगी नैनपुर की प्राची झारिया
रेवांचल टाइम्स मंडला – नैनपुर नई दिल्ली कर्तव्यपथ में गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड में शामिल हो कर नैनपुर नगर की बेटी प्राची झारिया राष्ट्रपति को सलामी देगी। लामता महाविद्यालय की छात्रा का नई दिल्ली में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित गणतंत्र दिवस परेड शिविर-2025 के लिएं चयन हुआ है। नैनपुर की प्राची झारिया शासकीय महाविद्यालय लामता में बीएससी फोर्थ ईयर की छात्रा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की होनहार स्वयंसेविका है। बताया गया कि गणतंत्र दिवस परेड शिविर की चयन प्रक्रिया सितंबर माह से ही शुरू हो जाती है, दौड़, ड्रिल, सांस्कृतिक प्रस्तुति तथा साक्षात्कार जैसे 4 चरणों से गुजरना पड़ता है।