माहिष्मती घाट की तर्ज पर शुरू हुई महाराजपुर संगम में नर्मदा आरती
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला:- जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने नर्मदा तट के माहिष्मती घाट में पंच चौकी महा आरती की उत्कृष्ट परम्परा की शुरुआत की इस आयोजन से प्रेरित होकर महाराजपुर संगम के संतोषी माता घाट में माहिष्मती घाट की नर्मदा आरती की तर्ज पर स्थानीय नर्मदा भक्तों ने सोमवती अमावस्या के अवसर पर आरती की शुरुवात की है। संगम में भव्य आरती सप्ताह में सोमवार ओर शुक्रवार हो होगी। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नर्मदा संगम तट पौराणिक मान्यताओं के अनुसार प्राचीन धार्मिक स्थल है,प्रतिदिन हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री,पैदल परिक्रमा वासी आते हैं इस लिए यहां भी नर्मदा जी की भव्य रूप में आरती होना चाहिए,कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने गंगा आरती की तरह मंडला में नर्मदा पंच चौकी आरती की शुरुवात कराई है उसकी प्रेरणा से महाराजपुर संगम घाट में महाआरती का संकल्प हमने लिया है जिसे क्रमशः आगे बढ़ाएंगे।
महाराजपुर संगम में नर्मदा आरती में शामिल हुए कलेक्टर श्री मिश्रा।
महाराजपुर संगम स्थित संतोषी माता घाट में आरंभ हुई आरती में स्थानीय नर्मदा भक्तों के आग्रह पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा शामिल होकर नर्मदा पूजन किया इस अवसर पर एस डी एम मंडला नगरपालिका सीएमओ टी आई महाराजपुर सहित अन्य विभाग के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
कलेक्टर की प्रेरणा से नर्मदा संगम पर स्थानीय नागरिक कर रहे घाटों की सफाई।
महाराजपुर संगम घाट में साफ सफाई को लेकर हमेशा समस्या बनी रहती थी लेकिन मंडला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने नर्मदा घाटों की सफाई अभियान के तहत महाराजपुर संगम घाट में भी स्वच्छता के लिए अपनी टीम के साथ श्रमदान कर स्थानीय नागरिकों को प्रेरित किया।कलेक्टर की प्रेरणा से आज संगम के संतोषी माता घाट में लगातार स्थानीय नागरिक युवा,मातृशक्ति ने साफ सफाई का कार्यक्रम संचालित कर घाट को स्वच्छ बनाने का कार्य किया बारिश में मिट्टी से दबे घाट की सफाई की एवं उसमें रंग रोगन भी किया, यहां तक की बोरियों में रेत भरकर अस्थाई घाट का निर्माण किया ताकि लोग सहजता से नर्मदा जी का पूजन कर सके।