बजाग थाने से 50 मीटर दूर युवक को मौत के घाट उतार कर भागा अज्ञात वाहन
घटना को अंजाम देने के बाद बीच बाजार से नौ दो ग्यारह हो गया ट्रक
घटना को अंजाम देने के बाद बीच बाजार से नौ दो ग्यारह हो गया ट्रक
दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – थाना अंतर्गत रविवार का दिन सड़क हादसों के भरा रहा है ।नगर के समीप शहडोल पंडरिया हाइवे पर सुबह से रात तक तीन दुर्घटनाएं घटित हुई।अलग अलग घटनाओं में पांच लोग घायल हुए तथा एक युवक की मौत हो गई ।दिनभर हुई घटनाओं ने जहां नगर ओर आसपास की यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। वही दिनों दिन हो रहे सड़क हादसों से जिम्मेदार विभाग सबक नहीं ले रहा है। निरंतर घट रही घटनाओं को कम करने के लिए आवश्यक कदम भी नहीं उठाए जा रहे है और लगातार दुर्घटनाओं का क्रम जारी हैं नगर में ऐसी ही दुर्घटना रात्रि सवा आठ बजे के करीब घटित हुई।जिसमे एक अज्ञात ट्रक वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारते हुए मौत के घाट उतार दिया और दुर्घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन समेत स्थल से रफूचक्कर हो गया। इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया गया कि आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई ।जब तक अज्ञात वाहन पुलिस की पकड़ से दूर जा चुका था मिली जानकारी के अनुसार विट्ठल देह निवासी पंचराम टेकाम उम्र 23 वर्ष अपनी पत्नी के साथ बाइक क्रमांक एम पी 52 एम 4930 से नगर के फॉरेस्ट कार्यालय के समीप पहुंचा ही था पीछे से आ रहे एक बेलगाम अज्ञात ट्रक जिसे प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा सीएनजी का टैंकर बताया जा रहा है ने बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दी।जिससे बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।घटना बजाग थाने से महज पचास मीटर की दूरी पर हुई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। इस पूरे घटना क्रम में मृतक के परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए लापरवाही बरतने के आरोप लगाए है परिजनों का कहना है कि घटना को लेकर पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई।जबकि थाने से कुछ ही दूरी पर घटना होने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी जल्द ही लग गई थी।बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही और घटना कारित करने वाला अज्ञात वाहन पकड़ा नहीं जा सका।