सीसी सड़क निर्माण में अनियमितताएं: ग्रामीणों ने उठाई गुणवत्ता जांच की मांग

42

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स, बजाग।
जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत उफरी के ग्राम बसनिया में बनाई जा रही सीसी सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में तय मापदंडों की अनदेखी और गुणवत्ताविहीन सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया है। निर्माण के दौरान ही सड़क टूटने लगी है, जिससे इसकी गुणवत्ता की पोल खुल गई है।

साढ़े तीन लाख की लागत, पर निर्माण में खामियां

बसनिया के बैगान टोला में लगभग साढ़े तीन लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही सीसी सड़क ग्रामीण छोटेलाल के घर से समारु के घर तक बनाई जा रही है। निर्माण कार्य में ब्रायवेटर मशीन का उपयोग न करने की शिकायतें सामने आई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मशीन को केवल दिखावे के लिए लाया गया है और इसका सही तरीके से उपयोग नहीं हो रहा है। इससे कंक्रीट सही तरीके से सेट नहीं हो पा रहा है।

मापदंडों की अनदेखी

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य में सड़क की ऊंचाई और चौड़ाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। सड़क के नापतौल में गड़बड़ी कर अतिरिक्त लाभ अर्जित करने की कोशिश हो रही है। निर्माण में उपयोग की जा रही सामग्री भी प्राक्कलन के अनुसार नहीं है। 30 एमएम गिट्टी का उपयोग पूरे निर्माण में किया जा रहा है, जबकि प्राक्कलन के मुताबिक बेस में 30 एमएम और ऊपर की परत में 20 एमएम की गिट्टी का उपयोग होना चाहिए।

जांच की मांग

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान जगह-जगह ऊंचाई और गहराई में असमानता देखी जा रही है। 150 मीटर की सड़क में बेस की कोई ठोस परत नहीं है। उन्होंने इस कार्य की तत्काल जांच और उच्च गुणवत्ता वाले निर्माण की मांग की है।

जिम्मेदार अधिकारियों से संपर्क नहीं

इस संबंध में सेक्टर के उपयंत्री से फोन (8770622535) पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है, ताकि सार्वजनिक धन का सही उपयोग हो और ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्ण सड़क मिल सके।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.