समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए अहम निर्देश
दैनिक रेवांचल टाइम्स, मंडला।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने सभी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे एक जनवरी 2025 से वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि को रोकने के लिए यह कदम आवश्यक है। अधिकारी-कर्मचारी नियमों का पालन कर आम जनता के लिए प्रेरणा बनें।
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की समीक्षा
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत कलेक्टर ने निर्देश दिया कि शिविरों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी पात्र हितग्राही को योजनाओं के लाभ से वंचित रखने पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
विभागीय कार्यों पर विशेष जोर
बैठक में विभागवार सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने लंबित मामलों को समयबद्ध तरीके से सुलझाने के निर्देश दिए। उन्होंने 50 दिन से अधिक समय से लंबित मामलों पर विशेष ध्यान देने और समाधान को संतोषजनक बनाने पर जोर दिया।
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश
- धान उपार्जन: धान के परिवहन में तेजी लाने और समय पर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए।
- न्यायालयीन प्रकरण: उच्च न्यायालयीन मामलों में तय समयावधि में जवाब प्रस्तुत करने पर जोर दिया गया।
- आयुष्मान कार्ड: कार्ड निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई।
- पीएम आवास: योजना के लंबित मामलों पर चर्चा कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
12 जनवरी को ब्लड डोनेशन कैंप की तैयारी
बैठक में आगामी 12 जनवरी को आयोजित होने वाले ब्लड डोनेशन कैंप की तैयारियों पर चर्चा की गई। सभी संबंधित अधिकारियों को तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए।
ठंड के मद्देनजर कलेक्टर की अपील
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जिलेवासियों से अपील की कि वे ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए “आनंदम” अभियान के तहत अपने घर की अतिरिक्त सामग्री दान करें। उन्होंने कार्यालय प्रमुखों से भी आग्रह किया कि उपयोगी कपड़े, पुस्तकें, खिलौने, जूते-चप्पल आदि सामग्री दान करें, ताकि जरूरतमंदों तक मदद पहुंच सके।
इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर जेपी यादव सहित सभी एसडीएम एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।