पंचायत पेसा मोबिलाइजर कर्मचारी संघ जिला ने कलेक्टर से की भेट् रखी अपनी समस्याए…
रेवांचल टाईम्स – मंडला पंचायत पेसा मोबाइलाइजर प्रतिनिधि मंडल के द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर नवागत कलेक्टर से मिल अपनी समस्याओं के बारे में कराया अवगत
अनुसूचित जनजाति विस्तार अधिनियम 2022 अंतर्गत पेसा गतिविधियों को क्रियान्वयन हेतु पंचायत पेसा मोबिलाइजर सभी ग्राम पंचायत में कार्यरत हैं जो की कार्य करने में अनेक प्रकार की समस्या को लेकर आज को दिनांक – 03/09/2024 को पंचायत पेसा मोबिलाइजर कर्मचारी संघ जिला मंडला प्रतिनिधि मंडल द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर नवागत कलेक्टर से मुलाकात किया गया। जिसमें अनेक प्रकार की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया जैसे कि समय में प्रति माह मानदेय प्राप्त हो । पंचायत विभाग पेसा के अतिरिक्त समस्त प्रकार की ऑनलाईन कार्य कर प्रगति प्रदान करते हैं। आयुष्मान कार्ड पंजीयन, समग्र केवाईसी, जन्म / मृत्यु ऑनलाईन पंजीयन, एसपीआर समग्र, समग्र में जन्म पंजीयन में नाम जोड़ना, राजस्व विभाग भूमि ई केवाईसी, एवं पंचायत विभाग के समस्त प्रकार की कार्य में जमीन स्तर से अपनी भूमिका निभा रही है। जिसके लिए विभाग या ग्राम पंचायत द्वारा सभी पंचायत पेसा मोबिलाइजरो को आवश्यक तकनीकी उपकरण तथा डाटा रिचार्ज उपलब्ध नहीं कराई जाती है और ना ही प्रति माह मानदेय भुगतान नहीं कराई जाती है जिसके कारण पंचायत पेसा मोबिलाइजरो कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति खराब है। और ना ही पिछले दो माह से मानदेश प्राप्त नहीं हुआ है। जिसमें जिला अध्यक्ष / सचिव एवं 9 ब्लॉक से आए हुए पंचायत पेसा मोबिलाइजर कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष/सचिव एवं जिला मीडिया प्रभारी प्रतिनिधि मंडल द्वारा अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया।
जिसमें उपस्थित उपेंद्र कुढ़ापे जिलाध्यक्ष, लालिता कुशरो जिला सचिव, मनोज कुमार धुर्वे जिला कोषाध्यक्ष, राहुल मशकोले जिला मीडिया प्रभारी, अंतराम धुर्वे मंडला ब्लाक अध्यक्ष, मदन सिंह वरकड़े नारायणगंज ब्लॉक अध्यक्ष, खेरसिंह मरावी ब्लॉक सचिव घुघरी, कन्हैया बघेल ब्लॉक अध्यक्ष मोहगांव, राजेश नेताम, इंद्रेश कुलस्ते, नीलू मरावी, सुरेखा वरकड़े, सब की उपस्थित रही।