जबलपुर। मध्यप्रदेश में सक्रिय मानसून के चलते जबलपुर, मंडला और आसपास के जिलों में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। बीते 24 घंटों से जारी मूसलाधार बारिश के कारण तैलीया नदी सहित कई छोटे-बड़े नदी-नाले उफान पर हैं। इसी बीच बरेला-पडरिया-कुंडम मार्ग स्थित तैलीया नदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को चौकन्ना कर दिया है।
वीडियो में देखा गया कि शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे एक ट्रक, जिसमें एलपीजी गैस सिलेंडर लदे थे, तैलीया नदी पर बने पुल को पार करने की कोशिश कर रहा था। भारी बारिश के चलते नदी उफान पर थी और जलस्तर पुल के ऊपर से बह रहा था। इसी बीच ट्रक नदी के बीचों-बीच फंस गया और देखते ही देखते तेज बहाव में बह गया।
हादसे के बाद ट्रक में भरे गैस सिलेंडरों को लूटने की कोशिश में कुछ ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालते नजर आए। लोगों ने पानी में उतरकर सिलेंडर निकालने की कोशिश की, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका और बढ़ गई।
प्रशासन की ओर से घटना को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन स्थानीय लोग लगातार प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि ऐसे संवेदनशील इलाकों में चेतावनी संकेतक और पुलों पर सुरक्षा प्रबंध पुख्ता किए जाएं।
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि मानसून के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों को कितनी गंभीरता से लिया जाता है। यदि समय रहते मार्ग बंद कर दिए जाते या पुल की निगरानी होती, तो शायद यह हादसा टल सकता था।