लगातार जारी है फर्जी बिलों से लेन देन लोगो की शिकायत के बाद भी मुकी साधे है जनपद के अधिकारी और कर्मचारी…
रेवांचल टाईम्स- मंडला, जिले की जनपद पंचायत घुघरी के अधिकारी कर्मचारियों के कानों में हो रहे भ्रष्टाचार और भ्रस्टो पर कार्यवाही करने या लोगो की सुनने के लिए तैयार ही नही नज़र आ रहे है सरपँच सचिवों की शिकवा शिकायत लेकर दूर दूर से ग्रामीण बड़ी आस लगाकर जनपद घुघरी पहुँच रहे है कि इनके समस्या और इनकी शिकायत बड़े साहब या फिर कोई जनप्रतिनिधि सुननेगे और ग्राम पंचायत के जिम्मेदार सरपँच सचिव पर कार्यवाही कर या डॉट डपट के उनके रुके हुए काम हो जाएंगे पर ऐसे संभव घुघरी में दूर दूर तक नज़र नही आ रहा औऱ बल्कि जो शिकायते ग्रामीणों के द्वारा दी जाती है वह शिकायत नही होती बल्कि जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी उस शिकायत के बाद तो उनकी बल्ले बल्ले हो जाती है और ये कहे कि शिकायत नही होती है वह जनपद और जनप्रतिनिधियों के लिए सजी सजाई थाली परोस कर दी जाती है और उस शिकायत में खुल्ला वसूली की जाती है जिस कारण से आज ग्राम पंचायतों में फर्जीवाड़ा फर्जी बिलो की संख्या घटने की बढ़ रही क्योंकि सरपंच सचिव को पता है जो कर रहे है उनकी रक्षा के लिए और उन्हें बचाने के लिए जनपद पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक बैठे हुए हैं, आप लाख शिकायत के बाद भी नहीं हो पाई कार्रवाई
जनपद पंचायत घुघरी में जांच के नाम पर संरक्षण या फिर अधिकारी भर रहे कागजों का पेट…
जनपद पंचायत में आज तक किसी शिकायत पर नहीं हो पाई सख्त कार्रवाई…
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला जिले में ग्राम पंचायतों में फ़र्जी बिलों के भुगतान की प्रक्रिया से कोई भी ग्राम पंचायत और न जनपद पंचायत अछूती रह गई हैं,सरकारी पोर्टलों में फर्जी बिलो की भरमार पड़ी हुई हैं काम हो या न हो पर बिल पूरी ईमानदारी से लगाकर समय समय मे भुगतान ले रहे हैं, ग्रामीण जन ग्राम पंचायत से लेकर जन सुनवाई तक का रास्ता अपनाते है और इन्हें लगता है कि कोई तो हम ग़रीबो की सुन कर हमारी समस्याओं का निदान करेगा पर ये दूर दूर तक नजर नही आ रहा हैं, ग्राम पंचायत से लेकर जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी केवल कागजों का वजन बढाकर केवल खानापूर्ति करते नजर आते हैं..
ऐसा ही नया मामला जनपद मुख्यालय घुघरी की ग्राम पंचायत नैझर का आया हैं जहां पर ग्रामीण जन ने ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव और अन्य लोगो पर आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में बेठे जिम्मेदार लोग जनता और गाँव के विकास और मूलभूत सुविधाओं के लिए सरकार से प्राप्त राशि को फर्जी बिल लगाकर ले रहे हुए भुगतान को लेकर अब ग्रामीण लामबंद हुए और जनपद पंचायत घुघरी में एक लिखित शिकायत भी की गई है जिसमें साफ दर्शाया गया है। कि फर्जी बिल लगाकर शासकीय राशि का बंदरबांट किया गया है, जिसकी शिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दी गई है लेकिन हफ्ते बीत जाने के बाद भी आज तक न जांच हो पाई और न और न बिल लगाकर राशि निकालने का सिलसिला रुका, और भ्रष्टाचार में लिप्त सरपंच सचिव पर किसी प्रकार की कार्रवाई की गई..
वहीं जब रेवांचल की टीम ने कुछ ग्रामीण जनों से बात की तो बताया गया की सरपंच सचिव औऱ कुछ जिम्मेदार जिन्हें राजनीति का संरक्षण प्राप्त है वह सब मिलकर बाजार नीलामी की राशि आहरण कर खर्च कर लिए हैं वहीं फर्जी बिल लगाकर राशि निकाल ली गई है..
जिसकी शिकायत भी विगत दिनों सभी ग्रामवासियों ने की है पर हाथ की लाई शून्य नज़र आ रहा हैं।
इससे साफ नजर आता है कि ग्रामीण अंचल सभी पंचायतों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है, और जिनको जांच और कार्रवाई करने की जिम्मेदारी दी गई है वो भी अपना हिस्सा बटोरकर भ्रष्टाचार और भ्रष्टों को खुला संरक्षण प्रदान करके केवल जांच के नाम पर कागजों का पेट भर कर अपनी ईमानदारी का दिखावा उच्च अधिकारियों को दिखाते नजर आते हैं! पर इसकी जमी हकीकत तो मौके में जाने से ही नज़र आती है और जांच अधिकारी जनपद कार्यालय में बैठ कर ही जाँच कर लेते है, ये जांच कैसी होती है और हुई शिकायत में क्या पाया ये तो केवल जांच करने वाले अधिकारी और कर्मचारी ही बता पाऐगे।
इनका कहना है कि…
क्या बातए इस ग्राम पंचायत का तो भगवान ही मालिक है सरपंच सचिव को किसी का डर नही है एक दम फर्जी बिल लगाकर शासकीय राशि का आहरण कर रहे है काम हो या न हो पर उन कामों के बिल जरूर लग जाते हैं जिसकी शिकायत सभी ग्राम वासियों ने जनपद पंचायत घुघरी में की है लेकिन आज दिनांक तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
श्यामले प्रसाद साहू
ग्रामीण नैझर घुघरी मंडला
बाजार नीलामी तक की राशि को निकालकर खा गये हैं, जिसकी जानकारी सरपंच सचिव से मांगने पर कोई जवाब नहीं दिया जाता, और ग्राम पंचायत में आई राशि में फर्जी बिल लगाकर राशि निकाल लिए हैं और हज़म कर रहे हैं।
सुनील साहू
ग्राम वासी नैझर घुघरी