एक पोधा माँ के नाम के तहत किया व्रक्षा रोपड….
दैनिक रेवाचल टाइम्स – सिवनी केवलारी जिले के ब्लाक मुख्यालय केवलारी की ग्राम पंचायत अलोनी खापा के ग्राम पोताल पानी मे वन विभाग की टीम शिक्षा विभाग की टीम के साथ मध्य प्रदेश जन अभियान की टीम द्वार एक पेड माँ के नाम के तहत व्रक्षा रोपड किया गया जिसमे ब्लाक समन्वयक अशोक बेन्द्रे, माँ रेवा ग्रामोत्थान नवांकुर समिति के अध्यक्ष अशोक बंदेवार, परामर्श दाता मोति राम हरदुवा, बालक राम डेहरिया ,रामक्रष्ण डेहरिया , शिक्षा विभाग से शिक्षक रामनरेश आर्मो , बाल सिंग काकोडिया , पूनम सिंग भलावी , कोमल गिरी गोस्वामी , शंकर सिह उईके , रवि कुमार कुमरे , अजय कुमार चौरसिया , ओमकार सिह उईके , सुमन रहांगडाले , आशा डोगरे , वनपाल अभिनीत उपाध्याय के साथ ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
क्या है अभियान….
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण को बचाने के लिए देशवासियों से पेड़ लगाने की अपील की. पीएम मोदी ने मन की बात के 111वें एपिसोड में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू किया.इस दौरान पीएम मोदी ने अपील की सभी लोग एक पेड़ अपनी मां के नाम पर जरुर लगाएं. क्योंकि दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता मां का होता है. हम सबके जीवन में मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है. मां हर दुख सहकर अपने बच्चे का पालन पोषण करती है. हर मां अपने बच्चे पर हर स्नेह लुटाती है. जन्मदात्री मां का ये प्यार हम सब पर एक कर्ज की तरह होता है जिसे कोई चुका नहीं सकता.मां के सम्मान में लगाएं एक पेड़ :पीएम मोदी इसके लिए विश्व पर्यावरण दिवस पर एक खास अभियान शुरू किया, इस अभियान का नाम-एक पेड़ मां के नाम है. इस अभियान के तहत पीएम मोदी ने भी एक पेड़ मां के नाम पर लगाया है.साथ ही देशवासियों से दुनिया के सभी देशों के लोगों से ये अपील की है कि अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं. इस अभियान के बाद मां की स्मृति और उनके सम्मान में पेड़ लगाने का सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है ।