तारेंद्र शुक्ला हुए सेवानिवृत्त शाला परिवार ने दी भावभीनी विदाई

160

रेवांचल टाईम्स – मण्डला/निवास- पं.तारेन्द्र शुक्ला निवास विकास खंड मे शासकीय सेवक के रूप मे पदस्थापना शिक्षक पद पर होने के साथ वे अपनी सेवा अवधि मे छात्रावास अधीक्षक और जन शिक्षक के दायित्वों का भी निर्वहन किया।
श्री शुक्ला विगत 30 मई 2024 को अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर जनशिक्षक के रूप मे जनशिक्षा केन्द्र हाथीतारा से सेवानिवृत्त हुए। विद्यालय परिवार ने इस अवसर भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमे शाला के सभी शिक्षक और शुभचिंतक उपस्थित रहे एवं तारेंद्र शुक्ला को सम्मान पूर्वक आत्मीय विदाई दी। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अपने उद्बोधन मे श्री शुक्ला को मिलनसार, शांत, सहज कर्मठ व्यक्तित्व एवं आदर्श शिक्षक कुशल नेतृत्व कर्ता बताया। श्री शुक्ला ने अपने उद्बोधन मे सभी शिक्षको का हृदय से आभार व्यक्त किया एवं आगे उत्कृष्ट कार्य करने की प्रेरणा देते हुए आश्वस्त कि
दिया कि जब भी विद्यालय को मेरी जरूरत होगी मै सदैव तैयार रहूँगा।
श्री शुक्ला अपने शासकीय सेवा काल के दौरान कर्मचारी यूनियन से लगातार जुड़े रहे इस अवधि मे वे तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ मे तहसील अध्यक्ष एवं प्रांतीय सचिव के अलावा अन्य कर्मचारी संगठनों मे कार्यकारी अध्यक्ष के पदों मे भी रहे।
तारेन्द्र शुक्ला ने अपने सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य मे शाम को अपने गृह ग्राम बरमदाना हरिसिघौरी मे शानदार प्रीतिभोज का आयोजन कर समस्त ग्राम वासियों, विभागीय कर्मचारियों के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया। सभी आमंत्रित जनो ने प्रीतिभोज मे उपस्थित श्री शुक्ला को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.