गौरव दिवस पखवाड़े में बजाग में निकाली गई बाइक रैली

रेवाँचल टाईम्स – बजाग जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर तहसील मुख्यालय स्थित विभिन्न शासकीय कार्यालयों के माध्यम से गौरव दिवस पखवाड़े के तहत जनजातीय नायकों के सम्मान में निरंतर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है इसी कड़ी में मंगलवार को राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नगर में विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया। तहसीलदार भरत सिंह बट्टे, एस डी ओ पी विवेक कुमार गौतम की अगुवाई में नगर से परडिया डोंगरी तिराहे तक लगभग 3 किमी लंबी कतारबद्ध बाइक रैली निकाली गई।
जिसमें शासकीय कर्मचारियों सहित आमजनमानस की भी सहभागिता रही है रैली का शुभारंभ दोपहर तीन बजे के लगभग संयुक्त तहसील कार्यालय से किया गया। रैली में शामिल सभी बाइक सवारों द्वारा यातायात नियमों का पालन करते हुए परडिया डोंगरी तिराहे तक विशाल जनजागरूकता जुलूस निकला गया । नगर भ्रमण करने के उपरांत वापस लौटकर रैली का समापन तहसील कार्यालय परिसर में किया गया।
जनजातीय नायक बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर रैली कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान महिला हिंसा उन्मूलन तथा वाहन चलाते समय यातयात नियमों का आवश्यक रूप से पालन करने का जन संदेश भी प्रसारित किया गया।
इस आयोजन के अवसर पर राजस्व विभाग के महिला, पुरुष कर्मचारी,पुलिस विभाग के कर्मचारी , ग्राम पंचायत रैयत के पदाधिकारी और कर्मचारी समेत आम जनमानस शामिल रहे।