सौजन्य भेंट: पांढुर्णा भाजपा जिलाध्यक्ष ने नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री राहुल कोठारी को दी बधाई
रेवांचल टाइम्स पांढुर्णा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय में आज, पांढुर्णा भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप मोहोड ने नव-नियुक्त प्रदेश महामंत्री राहुल कोठारी से शिष्टाचार भेंट की। मोहोड ने कोठारी को संगठन में मिले नवीन एवं महत्वपूर्ण दायित्व के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
संगठन की गतिविधियों और आगामी योजनाओं पर भी दोनों नेताओं के बीच संक्षिप्त चर्चा हुई। इस सौजन्य मुलाकात के दौरान, मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय धवले भी उपस्थित रहे।
यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब भाजपा प्रदेश में संगठन को मजबूती देने और आगामी चुनौतियों के लिए रणनीति बनाने में जुटी है, जिसमें युवा नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।