उद्यापन पूजा का प्रसाद न देने पर विवाहिता की बेरहमी से पिटाई, पति और सास पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज
ग्राम बोरिया मामूली विवाद ने लिया भयावह रूप, विवाहिता को मिली जान से मारने की धमकी
रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा
जितेन्द्र अलबेला
छिंदवाड़ा के ग्राम बोरिया में एक बेहद शर्मनाक और गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ एक विवाहिता को मात्र ‘उद्यापन पूजा’ में सास को न बुलाने और प्रसाद न देने के मामूली विवाद पर पति और सास ने मिलकर बेरहमी से पीटा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ घरेलू हिंसा और मारपीट की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
*पूजा के बाद शुरू हुआ कलह*
कक्षा 12वीं तक पढ़ी, पीड़िता (जिनका मायका गिट्टी खदान, नागपुर में है) की शादी 2021 में अजय यादव से हुई थी, और उनका एक तीन वर्षीय बेटा भी है। घटना की शुरुआत 11 दिसंबर 2025 को हुई, जब पीड़िता ने अपने घर पर उद्यापन पूजा का आयोजन किया। पीड़िता ने बताया कि उनकी सास, मुन्नी यादव, उस समय मोहल्ले में थीं और पूजा में शामिल नहीं हो पाईं।
सास की शिकायत पर पति ने भी बरसाए थप्पड़
पीड़िता के अनुसार, 12 दिसंबर 2025 की सुबह, उनकी सास मुन्नी यादव ने पति अजय यादव से शिकायत की कि उन्हें पूजा में नहीं बुलाया गया और न ही प्रसाद दिया गया। यह शिकायत सुनते ही सास मुन्नी यादव ने पहले पीड़िता को थप्पड़ मारकर झुमालामी की, और इस दौरान पति अजय यादव ने भी उन्हें दो झापड़ मारे।
*रात में बर्बरता की हद पार*
गालियाँ और डंडे से मारपीट मामला यहीं नहीं रुका। रात लगभग 11:50 बजे, स्थिति और बिगड़ गई जब सास ने पीड़िता को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए घर से निकल जाने को कहा और धमकी दी कि वह उनके बेटे को अपने पास रख लेंगी।
इसके बाद, सास मुन्नी यादव डंडा लेकर आईं और वही डंडा पति अजय यादव को दिया। पति अजय यादव ने पीड़िता को गंदी-गंदी गालियाँ देते हुए घर के अंदर ले जाकर डंडे से बेरहमी से मारपीट की।
शरीर पर आईं गंभीर चोटें
इस बर्बर मारपीट के कारण पीड़िता के शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें उनकी बाईं आँख के ऊपर की भोंह, होंठ, पीठ, दोनों हाथ के कंधे, दोनों हाथ की उंगलियाँ और दोनों पैर की जांघ शामिल हैं।
मारपीट के बाद पति ने पीड़िता को दोबारा कुछ भी कहने पर जान से मार देने की धमकी भी दी और उसे किसी से मोबाइल पर बात नहीं करने दी।
परिजनों ने आकर कराई रिपोर्ट दर्ज
13 दिसंबर 2025 की सुबह 7:00 बजे, पीड़िता ने किसी तरह अपने पिता लक्ष्मण यादव, माँ आशा यादव को पूरी घटना बताई। खबर मिलते ही उनके पिता, माँ और भाई अक्षय यादव तुरंत बोरिया पहुँचे और पीड़िता को लेकर सीधे कुंडीपुरा थाना लेकर आए जहां थाना प्रभारी महेंद्र भगत ने तीव्र कार्यवाही करते हुए,
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पति अजय यादव और सास मुन्नी यादव के खिलाफ घरेलू हिंसा और बेरहमी से मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।