जिलेभर में वाहन चेकिंग से आमजन त्रस्त, कांग्रेस ने जताई आपत्ति

वाहन जांच जरूरी, लेकिन भय का माहौल गलत : सुरेश कपाले

32

 

 

छिंदवाड़ा रेवांचल टाइम्स सूर्यकांत भट्ट|छिंदवाड़ा। अपराधियों पर कार्रवाई के दावे करने वाली पुलिस छिंदवाड़ा शहर सहित पूरे जिले में अब आम नागरिकों पर ही सख्ती दिखा रही है। जिलेभर में चल रहे सघन वाहन जांच अभियान ने कानून व्यवस्था से ज्यादा डर और दहशत का माहौल बना दिया है। हालात ऐसे हैं कि राहगीर घर से निकलते समय खुद को अपराधी समझने को मजबूर हैं। उक्त उदगार जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेश कपाले ने व्यक्त किया। श्री कपाले ने आगे कहा कि शहर के हर प्रमुख चौक-चौराहे, बाजार, राष्ट्रीय व राज्य मार्गों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट खड़े कर दिए हैं। दोपहिया-चारपहिया वाहनों को रोककर ड्राइविंग लाइसेंस, कागजात, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र, हेलमेट और सीट बेल्ट की जांच की जा रही है। पुलिस के द्वारा समझाइश के बजाय डराने-धमकाने का रवैया अपनाया जा रहा है, जिससे आम लोग मानसिक दबाव में हैं और रोजमर्रा के कामकाज पर सीधा असर पड़ रहा है। उक्त मामले पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश कपाले ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अपराध रोकने के नाम पर आम जनता को निशाना बनाना सरासर गलत है। उन्होंने कहा, निगरानी जरूरी है, लेकिन वाहन चेकिंग के नाम पर लोगों को परेशान करना, भयभीत करना और अपमानित करना किसी भी सूरत में जायज़ नहीं है। अपराधियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, न कि निर्दोष नागरिकों पर दबाव बनाया जाए। श्री कपाले ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि पुलिस ने अपना रवैया नहीं बदला, तो जनता का भरोसा कानून व्यवस्था से उठ जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मांग की हैं कि वाहन जांच किया जाए, लेकिन आम लोगों को अनावश्यक परेशानियां ना हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.