शासकीय हाई स्कूलअंजनी में स्वामी विवेकानंद “युवा मिशन दिवस” सूर्य नमस्कार कार्यक्रम मनाया गया

79

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला बिछिया आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र विकासखंड मवई अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजनी के शासकीय हाई स्कूल अंजनी में आज दिनांक 12 जनवरी 2025 को स्वामी विवेकानंद युवा मिशन दिवस के उपलक्ष में सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया। सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम बापा वनवासी सेवा मंडला माध्यमिक विद्यालय अंजनी छात्र-छात्राएं एवं प्रधान अध्यापक जी पी हरदा, शासकीय हाई स्कूल अंजनी के प्राचार्य गिरजा शंकर सिंह बघेल द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को रेडियो लाईव प्रसारण के द्वारा मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के सामुहिक सूर्य नमस्कार वाचन सुने। इसके बाद रेडियो लाईव प्रसारण के साथ समस्त छात्र छात्राओं समस्त शिक्षक गण ग्राम पंचायत अंजनी के नगारिक गण सामुहिक सूर्य नमस्कार किया । कार्यक्रम के अंत में कार्यालय ग्राम पंचायत अंजनी में पदस्थ “पंचायत पेसा मोबिलाईजर कुमार धुर्वे ” के द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को सूर्य नमस्कार पूरा मंत्र सहित सूर्य नमस्कार के 12 मंत्र को प्रयोग कर सूर्य नमस्कार कर के इसका प्रयोग ओर लाभ के बारे में बता गया।कार्यक्रम में उपस्थित हाई स्कूल प्राचार्य गिरजा शंकर सिंह बघेल, ऋतु भूते, दिनेश्वरी धुर्वे, राजेश चक्रवती, मानिक सोनवानी, द्रोपदी नागवंशी समस्त अतिथि शिक्षक शिक्षका, एवं कार्यालय ग्राम पंचायत अंजनी से पंचायत पेसा मोबिलाईजर मनोज कुमार धुर्वे, विद्यालय से समस्त शिक्षकगढ़, छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.