बुधवार को इस विधि से करें विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की पूजा, पूरी हो जाएगी सारी मनोकामना
हिंदू धर्म में बुधवार का दिन शिव गौरी पुत्र भगवान गणेश जी की पूजा के लिए समर्पित है। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की विधि विधान से पूजा अर्चना करने पर घर में सुख समृद्धि आती है। ऐसी मान्यता है कि, भगवान भक्त की हर मनोकामना को पूरा करते है।
आपको बता दें, इस बार बुधवार पौष माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि 10 दिसंबर को दोपहर 1 बजकर 46 मिनट तक रहेगी। इसके बाद सप्तमी तिथि शुरू हो जाएगी। इस तिथि को सूर्य वृश्चिक राशि में और चंद्रमा सिंह राशि में रहेंगे।