जनपद में बैठे मुख्य कार्यपालन अधिकारी के सुस्त रवैया के चलते दिन व दिन शाहपुरा जनपद के ग्राम पंचायत कस्तूरी पिपरिया में बढ़ रहा भ्रष्टाचार सरपंच सचिव के हौसले हो रहे बुलंद
दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी… डिंडोरी जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में जमकर मचा भ्रष्टाचार ग्राम पंचायत कस्तूरी पिपरिया हमेशा रहे विवादों में घिरे एक ओर सरकार विकास क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने और विकास को ध्यान में रखते हुए भरपूर राशि उपलब्ध कर रही है परन्तु वर्तमान में मनरेगा योजना क्षेत्र विकास से कोसों दूर मात्र कार्य मैं सलग्न अधिकारी कर्मचारी और अवैध ठेकेदारों के विकास तक सीमित हो गई है भ्रष्टाचार का जिले में दूसरा नाम हो गया है ताजा मामला जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत कस्तूरी पिपरिया का है जहां मनरेगा के तहत करीब 6.70 लाख रुपए की लागत से चेक डैम निर्माण कार्य किया गया था परंतु उपर्युक्त निर्माण कार्य में उपयंत्री सचिव धनीराम आर्मो सहित जनपद के अन्य जिम्मेदारों की आपसी साठगांठ के कारण चेक डेम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है और बारिश की पानी रुकते ही जगह-जगह से दरार पढ़ने के साथ-साथ पानी के गुब्बारे फोड़ कर बाहर बहने लगा है प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के शहपुरा जनपद के ग्राम पंचायत कस्तूरी पिपरिया में वितीय वर्ष 2021_ 22 में करीब6.70 लाख की लागत से चेक डैम निर्माण स्वीकृत हुआ और निर्माण भी हुआ परंतु जानकारी अनुसार उपयंत्री सहित अन्य जिम्मेदारों ने कार्य को गैर जिम्मेदार ठेकेदारों के हाथों कर दिया कार्य में तय स्टीमेट को दरकिनार कर कार्य करवाया गया है उक्त निर्माण कार्य में लगभग ऐसा लगता है प्लैथ फाउंडेशन कार्य में खुदाई बिना किये नीव डाल दि गई बिना वाइब्रेटर के ही निर्माण कार्य करा दिया गया है साथ ही निर्माण में हेण्ड ब्रोकन गिटटी का प्रयोग किया गया है निर्माण कार्य में बोल्डर भी भर दिये गये हैं बिना की बीम और टो वाल के एप्रोन का निर्माण कर दिया गया जिस कारण निर्माण कार्य से भ्रष्टाचार खुद उजागर होता नजर आया
नियमों का भी हुआ उल्लंघन
जिला उच्च अधिकारियों के आदेशों का भी उड़ाई जारही है धज्जियां बतादे की जिला प्रशासन ने सभी चेकडैमो में गेट वाल लगाने आदेश जारी किया था लेकिन पेसो के पुजारियों ने गेट वाल की जगह बांस ओर प्लास्टिक लगाकर आदेशों की धज्जियां खुले आम उड़ाई गई परंतु भ्रष्टाचार लिप्त सरपंच सचिव उप यंत्री सहित जनपद में बैठे जिम्मे दारो ने मनमानी तरीके से निर्माण कर सरकारी खजाने को लूटने का काम किया! है आखिरकार क्या करें गांधी जी के आगे तो सभी नतमस्तक हैं
आख़िर कार कब तक यूं ही भ्रष्टाचार चलता रहेगा भ्रष्टाचार का खेल क्या जिले में बैठे उच्च अधिकारी यूं ही हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेंगे आखिरकार शहपुरा जनपद में कब तक चलता रहेगा भ्रष्टाचार जनपद में बैठे मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सहायक यंत्री एवं उपयंत्री किसके संरक्षण में हमेशा क्या यूं ही चलते रहेगा भ्रष्टाचार यहां तो अपने आप में अहम सवाल
