मेकलसुता कालेज में हुआ यातायात जागरूकता कार्यक्रम

3

दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी …राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक मनाया जा रहे, जिसके अंतर्गत आज 21 जनवरी 2025 को थाना प्रभारी यातायात सुभाष उईके एवं जिला परिवहन कार्यालय डिण्डौरी से पंकज डेहरिया द्वारा युवा वर्ग को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने तथा यातायात के नियमों का पालन करने के लिये जागरूक किये जाने के उद्देश्य से मेकलसुता कालेज डिण्डौरी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें यातायात प्रभारी डिण्डौरी सुभाष उईके ने छात्र-छात्राओं को पम्पलेट वितरण कर यातायात के नियमों की जानकारी दी तथा जिन कमियों एवं लापरवाही के कारण अधिकांश सड़क दुर्घटनायें घटित होती है, उनके बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भी अपनी शंकाओं को खुलकर सामने रखा, जिनका समाधान कर उन्हें सही जानकारी देते हुये,थाना प्रभारी यातायात ने छात्र-छात्राओं को नशे की लत से दूर रहने एवं ओव्हर स्पीड न चलने की समझाईश दी कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी यातायात सुभाष उईके परिवहन कार्यालय से पंकज डेहरिया एवं कालेज स्टाफ अपनी टीमों के साथ उपस्थित रहे

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.