बीजाडांडी, नारायणगंज, भुआ बिछिया, नैनपुर, औऱ निवास में फिर आबाद हुए जुआ फड, रोजाना हजारों रुपए की कट रही नाल, सट्टा खाईबाजो की बल्ले बल्ले पुलिस विभाग वेपरवाह…
रेवांचल टाईम्स – मंडला, आदिवासी बाहुल्य जिले में बेरोजगारी इतनी है कि आज हर पढ़ा लिखा हुआ बेरोजगार युवक कही न कही किसी अबैध कार्यो में लिप्त होता दिखाई पड़ रहा है और वह जिस कारण से पढ़ाई लिखाई की उसकी आस टूटती नजर आ रही है तो कही न कही अब पैसे कमाने के लिए गलत रास्ते मे जा रहा है कही सट्टा, खिलवा रहे है तो कही पर जुआ तो नही तो फिर रेत चोरी, अबैध शराब का व्यापार ऐसे तामम तरह के व्यपार में लिप्त होते दिखाई पड़ रहे हैं आज मंडला जिले में दिन व दिन अबैध कारोबार में इज़ाफा होता दिखाई पड़ रहा है और इसके पीछे जिम्मेदार विभाग की गैरजिम्मेदाराना या निजी स्वार्थों के चलते ये अबैध कारोबार तेजी से नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक फल फूल रहे है और इन अबैध व्यापार के कारण से बहुत से घर बर्बादी की कगार में पहुँच चुके है क्योंकि लत बुरी चीज है और जिस व्यक्ति किसी भी नशे या जुआ सत्ता की लत लगी तो वह अमीर बनने के चक्कर मे उसके पास जो भी उससे भी हाथ धो बैठाता है पर इस बात की चिंता किसको है जिम्मेदारों को तो बस उनका समय समय में प्रोटक्शन मनी मिल जाये बस इन्हें इस बात की फिक्र रहती है और कौन बर्बाद हो रहा और कौन आबाद हो रहा इनसे इन्हें क्या लेना देना हैं।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों अबैध कारोबार अपने चरम सीमा में जिले के थाना बीजादांडी भुआ बिछिया, नैनपुर, औऱ थाना नारायणगंज के नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक सट्टा औऱ जुआ का कारोबार आबाद हो रहा है और वर्तमान में कही न कही स्थानीय पुलिस प्रशासन लोक सभा चुनाव की तैयारी में जुटा हुआ है और जो अबैध कार्य चल रहे है इनकी जानकारी स्थानीय थानों में है इसके बाद भी खुलेआम नारायणगंज में जुआ फड एक बार फिर आबाद हो चुके हैं शाम ढलते ही अस्पताल ग्राउंड और गली मोहल्ले में जुआरियों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है परंतु स्थानीय प्रशासन अभी भी गहरी नींद में सो रहा है।
रोजाना हजारों रुपए की कट रही नाल, प्रशासन बेखबर
रोजाना जुआ फडो में कई हजारों रुपए की नाल कट रही है जुआरी दांव पर दांव लगा रहे हैं परंतु प्रशासन को इस बात की भनक तक नहीं है सूत्रों से पता चला है कि स्थानीय प्रशासन के कुछ कर्मचारियों के सहयोग के कारण यह जुआरी बेखौफ होकर जुआ फंड की महफ़िल जमा रहे हैं।
ज़िला प्रशासन मौन, स्थानीय जनप्रतिनिधि का सहयोग
स्थानीय प्रशासन की उदासीन कार्यप्रणाली पर जिला प्रशासन भी एक्शन नहीं ले पा रहा है लोगों का कहना है कि जुआ सट्टे की लत के चलते कई घर तबाह हो चुके हैं परंतु यह अवैध खेल पर रोक नहीं लगाई जा रही है। और इससे लगता है किस जो खेल चल रहे है उनमें स्थानीय पुलिस को जानकारी है पर वह कार्यवाही न करते हुए उन्हें अपराधियों को मौन संरक्षण दे रही है जिस करना से आज अपराधियों के हौसले बुलंद है और वह दिन दूर नही है जब इन अबैध कारोबारियों का कानून व्यवस्था का भय न होकर ये अपने अबैध तरीक़े से कमाए हुए पैसों की गर्मी से जिम्मेदारो पर ही हाभी नज़र आऐंगे। अब देखना है कि बीजादांडी, नारायणगंज, निवास, नैनपुर, भुआ बिछिया, और नारायणगंज में स्थानीय पुलिस प्रशासन जगह जगह अबैध तरीक़े संचालित हो रहे सट्टा औऱ जुए के फड़ो में कुछ कार्यवाही करती है या फिर उन्हें केवल चेतावनी देकर उनके कार्यो को संचालन के लिए यथावत चलने दिया जायेगा।