व्रती नगरी पिंडरई में बनेगा श्री विद्या समता अहिंसा द्वार – केबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उईके
पिंडरई में हुआ ऐतिहासिक कलश स्थापना समारोह
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के पिंडरई में कलश स्थापना समारोह बना व्रती नगरी पिंडरई के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम
सकल दिगम्बर जैन समाज व्रती नगरी पिंडरई के तत्त्वाधान में 28 जुलाई दिन रविवार को राष्ट्र हित चिंतक आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज एवं नवाचार्य श्री समय सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से पंचम निर्यापक श्रमण मुनि श्री समता सागर जी महाराज ने की 2024 के मंगल चातुर्मास की घोषणा हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि संघ के मंगल सानिध्य में पिंडरई का व्रती परिवार श्रावक श्रेष्ठी श्रीमान प्रकाश चंद्र जी,संजय जी, ब्र. साधना दीदी , ब्र. सक्षम भैया , ब्र. साक्षी दीदी के परिवार द्वारा ध्वजारोहण के माध्यम से हुआ। इस भव्यातिभव्य आयोजन में केबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उईके, देव सिंह सैयाम, जिला पंचायत सदस्य मति श्रद्धा जैन, सरपंच संदीप मरकाम एवं उपसरपंच जितेंद्र सिंह राजपूत जी के साथ उनकी पूरी टीम की गरिमामय उपस्थिति रही। माननीय कैबिनेट मंत्री अपने उद्बोधन में व्रती नगरी पिंडरई में श्री विद्या समता अहिंसा द्वार बनने की घोषणा की…।
वही मुनि संघ के मंगल आशीर्वाद चातुर्मासिक कलश स्थापना के लिए श्रावक श्रेष्ठियों का चयन किया गया ।मंडला,घंसौर,सिवनी,केवलारी, नैनपुर , सिलवानी, बेगमगंज, कटनी, नन्ही देवरी,सागर,खातेगांव, वाशिम, वर्धा, विलासपुर, जबलपुर, नागपुर, इचलकरंजी, कवर्धा (छत्तीसगढ़) आदि आदि अनेक स्थानों के श्रावक गणों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष कैलाश जी ने बताया कि श्री विद्यासागर नवयुवक मंडल, महिला मंडल, श्री विद्या संस्कार प्रमाणिक पाठशाला एवं समाज के प्रत्येक वर्ग व्यक्ति के विशेष सहयोग से कलश स्थापना का कार्यक्रम पिंडरई के इतिहास में अब तक सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम रहा।साधु सेवा समिति के मिडियाप्रभारी उक्त जानकारी ऋषभ कुमार जैन ने दी