राशन नही मिलने से नाराज ग्रामीण सड़क पर उतरे, राज्यमार्ग पर लगाया जाम

आवश्यक सेवा वाले वाहनों को जाने दिया सेल्समैन पर लगाया राशन की कालाबाजारी का आरोप

52

दैनिक रेवांचल टाइम्स – आदिवासी बाहुल्य जिले में काला पीला नही रुक रहा है जिसको लेकर डिंडौरी जिले के विकास खण्ड बज़ाक़ के ग्राम आमाडोंगरी लेम्पस अंतर्गत ग्राम सिंगपुर में सोसायटी से मासिक राशन नही मिलने और सेल्समैन की लापरवाह कार्यप्रणाली से गुस्साए सैकडो ग्रामीणों ने सोमवार को लगभग 10 बजे के आसपास शहडोल पंडरिया राजमार्ग पर जाम लगा दिया । सिंगपुर ग्राम के सैकडो महिला समेत पुरुष उपभोक्ता राज्यमार्ग पर बैठ गए।उपभोक्ताओं ने सड़क पर उतर कर जमकर हंगामा किया।ग्रामीणों ने सोसायटी के सेल्समैन पर राशन की कालाबाजारी का आरोप भी लगाया। जाम लगते ही राज्यमार्ग पर दोनो ओर से आवाजाही करने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गई।और अपने गंतव्य की ओर जाने वाले मुसाफिर 1 घंटे तक परेशान होते रहे।जाम की सूचना मिलते ही बजाग पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझाइश देते नजर आई ।परंतु सेल्समैन की लापरवाही से नाराज ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे ग्रामीणों का कहना था की सेल्समैन नरेश विश्वकर्मा का यह हमेशा का रवैया है उपभोक्ताओं को गुमराह किया जाता हैं उनका कहना था की या तो सेल्समैन अपनी कार्यप्रणाली पर सुधार करे या तो सेल्समैन को यहां से हटाया जाए। पुलिस और ग्राम के सरपंच दीपचंद पुशाम ने ग्रामीणों को राशन तत्काल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया तब कही जाकर ग्रामीण माने और राज्यमार्ग से हट गए।ग्रामीणों के सड़क से हटते ही यातायात सुचारू रूप से शुरू हुआ। हालाकि जाम के दौरान ग्रामीणों ने आवश्यक सेवा वाले वाहन एम्बुलेंस और परीक्षार्थियो को नही रोका और उन्हें जाने दिया। बाद में सेल्समैन के एक रिश्तेदार ने आकर सोसायटी का संचालन प्रारंभ किया और उपभोक्ताओं को राशन वितरण शुरू किया गया। इस मामले पर सफाई देते हुए खाद्यान विभाग के जिम्मेदारों ने सर्वर की समस्या के चलते राशन वितरण में देरी होना बताया। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया की सेल्समैन के द्वारा राशन वितरण करने में हमेशा टाल मटोल किया जाता हैं कभी सर्वर नही है राशन नही आया कहकर उपभोक्ताओं को गुमराह किया जाता हैं आज भी हमको राशन देने कहकर बुला लिया गया। सुबह आठ बजे सी ग्रामीण भूखे प्यासे बैठे रहे परंतु सेल्समैन नही आया। जिस पर ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा।और उन्होंने राशन गोदाम में जाकर देखा तो वहां पर्याप्त मात्रा में अनाज भी नही था इससे ग्रामीण और भड़क गए।आखिरकार उन्होंने हाइवे सड़क पर जाम लगा दिया नाराज महिला सेल्समैन को कोसते रही। और सेल्समैन को हटाने की मांग करती रही।ग्राम की आशियाना बाई पति महर सिंह, पूसा सिंह पिता चैतू,बिसाहू सिंह पिता कारिया ने बताया की उन्हें बीते तीन महीनों से राशन नही मिला।काम छोड़कर राशन के लिए सोसायटी के चक्कर काटते काटते थक गए परंतु सेल्स मैन द्वारा लगातार भटकाया जा रहा हैं हम लोग परेशान हो गए है शिकायत करने पर सुनवाई नहीं होती आखिरकार मजबूरी में सड़क पर बैठना पड़ा। सिंगपुर ग्राम में लगभग सवा दो सौ उपभोक्ता है जिनमे से रविवार को 115 लोगो को राशन बाटा गया था शेष 108 लोगो को राशन देने के लिए बुला तो।लिया गया ।ग्रामीण आ भी गए पर जिम्मेदारों का अता पता नहीं था और गुस्साए ग्रामीण राज्यमार्ग पर बैठ गए। आश्वासन मिलने के बाद ही सड़क से अलग हुए।वही सेल्समैन की अनुपस्थिति में उसके एक रिश्तेदार भाई ने दुकान खोलकर राशन बांटना शुरू किया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.