पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे आबाद हो रहे जुआ फड, श्मशान घाट के बाजू में लाखों का लग रहा दांव…गरीब हो रहै है बर्बाद,….
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के थाना बम्हनी क्षेत्र अंतर्गत इस समय अवैध कारोबार जोरों शोरों से आबाद हो रहे हैं शाम ढलते ही जुआरियों का जमघट जुआ फंडों पर लगना शुरू हो जाता है परंतु बम्हनी पुलिस प्रशासन को कोई खबर तक नहीं रहती, जबकि मंडला पुलिस अधीक्षक द्वारा पहले ही जिले के सभी थानों को सख्त निर्देश हैं कि अवैध कारोबार पर कार्रवाई करते हुए उनपर लगाम लगाई जाए लेकिन ऐसा लगता है कि एसपी साहब के निर्देशों को बम्हनी पुलिस आंख दिखा रहा है
थाना क्षेत्र अंतर्गत श्मशान घाट के बाजू चल रहा 52 पत्तों का खेल…
वही बता दे कि बम्हनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्मशान घाट बम्हनी और सर्री, के पास रोज शाम ढलते ही जुआ फड जमने शुरू हो जाते हैं जहां लाखों हजारों का दांव बिना पुलिस प्रशासन की दहशत के बेखौफ लगाया जाता है जबकि बम्हनी थाना कि दूरी जुआ फंडों से कुछ ही दूरी पर है परंतु पुलिस प्रशासन का उदासीन रवैया अब भी बरकरार है।
दूर दूर से आते है खिलाड़ी, क्षेत्र का हो रहा माहौल ख़राब बढ़ रही है चोरी की आंशका
वही जानकारी के अनुसार, जुआ फड इतने बड़े है कि आसपास ग्रामों से जुआरी अपनी किस्मत आजमाने यहां शाम ढलते ही पहुंचने लगते हैं जुआ के अवैध खेल के कारण क्षेत्र का माहौल ख़राब हो रहा है , स्कूली बच्चे भी इस खेल में धीरे धीरे लिप्त हो रहे हैं, और नगर में चोरी की वारदात भी बढ़ रही है स्थानीय लोग इन जुआड़ियों का विरोध कर रहे पर दबंगता के चलते खुलेआम जुआ फड़ लग रहे है, वही कुछ स्थानीय लोगो ने बताया है कि जिनके द्वारा नाल काटी जा रही है और खिलाया जा रहा वह सत्ता पक्ष में अच्छी खासी पकड़ होने के कारण कार्यवाही नही हो पा रही है, पुलिस प्रशासन आंख पर पट्टी बांधे आराम फरमा रहा है क्योंकि सत्ता पक्ष के लोगों ने ही संरक्षण के कारण आज खुलेआम जुआ सट्टा चल रहा हैं।