*छिंदवाड़ा में आज पत्रकारों का महाकुंभ महाकौशल संपादक संघ करेगा कलम के सिपाहियों का सम्मान

रेवांचल टाइम्सछिंदवाड़ा|पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कलमकारों के सम्मान में आज छिंदवाड़ा की धरती पर एक भव्य आयोजन होने जा रहा है। महाकौशल संपादक संघ मध्य प्रदेश द्वारा आज 6 जनवरी, मंगलवार को छिंदवाड़ा एवं नवगठित पांढुर्णा जिले के पत्रकारों के लिए “पत्रकार सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया है।
*कार्यक्रम की रूपरेखा*
समय: दोपहर 12:00 बजे से
स्थान: स्थानीय “पेंशनर भवन”, शुक्ला ग्राउंड के सामने (नगर निगम कार्यालय के समीप), छिंदवाड़ा।
विशेष भोज: कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व सभी पत्रकार साथियों के लिए सुरुचिपूर्ण भोजन की व्यवस्था की गई है।
वरिष्ठ अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती निवेदिता गुप्ता (IPS), कमांडेंट आठवीं बटालियन छिंदवाड़ा, अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी। कार्यक्रम की विशिष्टता बढ़ाने के लिए राजनीतिक जगत की प्रमुख हस्तियां भी शिरकत करेंगी, जिनमें
शेषराव यादव (भाजपा जिला अध्यक्ष, छिंदवाड़ा)
विश्वनाथ ओक्टे (कांग्रेस जिला अध्यक्ष, छिंदवाड़ा)
संदीप मोहोड (भाजपा जिला अध्यक्ष, पांढुर्णा)
संगठनों और संघर्षशील पत्रकारों का होगा सम्मान
आयोजन समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तांत्रिक ने बताया कि इस समारोह में केवल व्यक्ति विशेष ही नहीं, बल्कि उन सभी पत्रकार संगठनों को भी सम्मानित किया जाएगा जो निरंतर पत्रकार हित में कार्य कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष विक्की डेहरिया एवं सचिव रवि बेलवंशी के अनुसार, जिले के वरिष्ठ एवं संघर्षशील पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और मेडल प्रदान कर उनकी सेवाओं को सराहा जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र अलबेला एवं धनंजय बढ़समुद्रकर जोशी सहित संघ के पदाधिकारियों ने दोनों जिलों के सभी पत्रकार साथियों से समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।