उचित मूल्य दुकानों में नहीं पहुंचा मिड डे मील का चावल
रेवांचल टाइम्स – मंडला मध्य प्रदेश के मंडला जिले में कई तरह की सरकारी लापरवाही चल रही है जिस पर लगाम लगाने के लिए कोई परिणामकारी प्रयास नहीं किये जा रहे हैं जानकारी मिली है कि सरकारी स्कूलों के लिए मध्यान भोजन कार्यक्रम संचालित करने वाले समूहों को दिसंबर 2025 और आगामी माह का चावल नहीं मिल पाया है कारण बताया जा रहा है कि अभी तक शासकीय उचित मूल्य दुकानों में मिड डे मील का चावल संबंधित विभाग द्वारा पहुंचाया ही नहीं गया है इस तरह की जानकारी विकासखंड नैनपुर के ग्रामों में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों की मिल रही है सही क्या है पता लगाया जाए और यदि चावल नहीं पहुंचा है तो तत्काल दिसंबर 2025 और आगामी माह का राशन शीघ्र प्रदान किया जाए या कब से कब तक का राशन नहीं दिया गया है वह पूरा लंबित राशन प्रदान किया जावे साथ में लंबित राशि भी यदि लंबित है तो तत्काल प्रदान की जावे ऐसी जन अपेक्षा है!