पटवारियों के वेतन काटने का आदेश हो निरस्त एसडीएम को सौंपा ज्ञापन..
रेवांचल टाईम्स – मण्डला, पटवारियों के वेतन काटने के आदेश को निरस्त करने को लेकर मप्र पटवारी संघ ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जहाँ पर पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष गीतेन्द्र गीतू बैरागी ने बताया कि मप्र राजस्व विभाग भोपाल के आदेश अनुसार 18 जुलाई से 31 अगस्त तक राजस्व महाअभियान 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। शासन के आदेशानुसार एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश अनुसार तहसील के समस्त पटवारी अभियान की सफलता हेतु निरंतर कार्य कर रहे है। वर्तमान में वर्षाकाल होने से कार्यों में अत्यन्त दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। लगातार हो रहे बारिश से अभियान के समस्त कार्या के प्रगति पर भी असर पड़ रहा है। कृषक बोनी कार्य होने से कृषक कार्य में व्यस्त है। जो पटवारियों के ग्राम में मुनादी के उपरांत भी नहीं मिल पा रहे हैं। ग्रामों में पर्याप्त नेटवर्क न मिलने से भी कार्य करने में असुविधा हो रही है राजस्व अभियान में आने वाली समस्यों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन विगत 20 जुलाई को दिया जा चुका है। ज्ञापन दिये जाने के बाद प्रतिकुल परिस्थितियों के कारण राजस्व महाअभियान की प्रगति में प्रभाव पड़ रहा है। एसडीएम कार्यालय से 29 जुलाई को एक आदेश जारी किया गया है। जिसमें वेतन प्रगति न होने से काटने के आदेश किया है। अभी जब अभियान प्रारंभ हुए मात्र 12 दिन हुए और परिस्थितियों प्रतिकुल है। ऐसी स्थिति में कार्य में प्रगति न होना स्वाभाविक है। पटवारी अपने प्रत्येक कार्य को सजगता ईमानदारी एवं निष्ठा से कर रहे है।