मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग भोपाल ने, पाँच मामले लिया संज्ञान में माँगा जबाब

14

 

रेवांचल टाईम्स – भोपाल, गुरूवार 01 अगस्त, 2024 ’’ पांच मामलों में संज्ञान’’ मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवस के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’पांच मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। जिसमे 1 मामले मण्डला जिले के हैं। आयोग ने संबंधितों से जवाब मांगा है।

मण्डला -जिले के 1 मामले जो समाचार पत्रों मे प्रकाशित हुए थे जिसमें प्रथम दृष्टया मानव अधिकार का उल्लंघन है ऐसे मामले को संज्ञान मे लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। इस बात की जानकारी कार्यालय प्रभारी म. प्र. मानव अधिकार आयोग-मित्र, शिकायत प्रकोष्ठ शाखा मण्डला के वरूण विकास नीखर ने दी है।

बेसमेंट में लगा दी बड़ी मशीनें, सुरक्षा के इंतजाम नदारद

मंडला जिले के अधिकांश क्षेत्रों में निर्मीत बहुमंजिला इमारतों के बेसमेंट में व्यावसायिक उपयोग करने का मामला सामने आया है। बेसमेंट का उपयोग वाहन खड़े करने के लिये बनाया जाता है लेकिन इन्में बड़ी मशीनें लगाकर व्यवसाय किया जा रहा है। जिससे सुरक्षा के इंतजाम नदारद होेते दिख रहे है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर मंडला एवं सीएमओ, नगर पालिका मंडला से मामले की जांच कराकर जन सुविधा/जन सुरक्षा के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.