देहात पुलिस की कार्रवाई आधा किलो गांजा के साथ पकड़ा गांजा तस्कर
छिंदवाड़ा रेवांचल टाइम्स सूर्यकांतभट्ट|छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक अजय पांडे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे की मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के द्वारा थाना प्रभारी देहात गोविंद राजपूत ने पुलिस टीम गठित कर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धर पकड़ हेतु विशेष अभियान के तहत अपने मुखबिर तंत्र के आधार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है थाना प्रभारी देहात एवं उनके अधीनस्थ स्टाफ को दिनांक 5.1.2026 को हमराह सौरभ बघेल के कस्बा में जुर्म जयराम पताशाजी करने रवाना हुआ गांगीवाडा वाला रिंग रोड पर मुखबिर से सूचना मिली कि रोहना बाईपास के पास एक दुबला पतला कब काठी का व्यक्ति जिसने सफेद रंग का पेट एवं काले रंग की जैकेट पहन रखकर खड़ा हुआ है एवं गांजा बेचने की फिराक में है जो तत्काल थाना प्रभारी गोविंद राजपूत द्वारा अपने अधीनस्थ स्टाफ से दबीश दिलवा कर आरोपी प्रकाश साहू को अभिरक्षा में लेकर उसके पास से 500 ग्राम गांजा जप्त किया गया है जप्त सुधा गंजा की कीमत 4500 रुपए है आरोपी प्रकाश साहू द्वारा बताया गया कि उक्त मादक पदार्थ गंज छिंदवाड़ा तरफ से एक व्यक्ति द्वारा रोहना बाईपास में गंजा देना बताया उक्त व्यक्ति के शकुंतन के संबंध में आरोपी प्रकाश साहू ने कोई जानकारी नहीं होना बताया है गंजा देने वाले छिंदवाड़ा के व्यापारी एवं देहात पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 08/26 धारा 8/20 NDpsAct का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है प्रकरण में गांजे के व्यापारी की तलाश हेतु थाना देहात पुलिस की अलग-अलग टीम में संभावित स्थान पर दबिश देकर तलाश कर रही है थाना प्रभारी गोविंद राजपूत सहायक उप निरीक्षक संदीप राजपूत प्रधान आरक्षक मंगल सिंह सौरभ बघेल साइबर सेल से प्रधान आरक्षक नितिन आदित्य रघुवंशी की विशेष भूमिका रही!