सृजन अभियान: पुलिस और समाज के समन्वय से निखरा बच्चों का आत्मविश्वास, 15 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

16

रेवांचल टाइम्स​छिंदवाड़ा|पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सामुदायिक पुलिसिंग को सुदृढ़ करने और पुलिस-समाज के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित 15 दिवसीय ‘सृजन’ अभियान का सोमवार को भव्य समापन हुआ। स्थानीय पुराने कंट्रोल रूम में आयोजित समापन समारोह में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
​आत्मरक्षा और जागरूकता से हुए सशक्त
​पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे के नेतृत्व में पंडित अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में यह अभियान संचालित किया गया। 15 दिनों तक चले इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में शुक्लूढाना बस्ती क्षेत्र के 20 बालकों और 50 बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
​अभियान के दौरान छात्र-छात्राओं को निम्नलिखित विषयों पर प्रशिक्षित किया गया
​आत्मरक्षा मार्शल आर्ट्स के माध्यम से कठिन परिस्थितियों से निपटने के गुर।
​कानूनी जागरूकता लैंगिक समानता, पॉक्सो एक्ट और मौलिक अधिकारों की जानकारी।
​व्यक्तित्व विकास: नेतृत्व क्षमता और सकारात्मक जीवन मूल्यों का संचार।
​पुलिस की कार्यप्रणाली को करीब से जाना
​समापन के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस समाज की मित्र है और इस तरह के आयोजनों से बच्चों में सुरक्षा का भाव जागृत होता है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पुलिस कंट्रोल रूम, सीसीटीवी निगरानी कक्ष, अजाक थाना और पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कराया गया, जिससे वे पुलिस की कार्यप्रणाली को समझ सकें।
​इनका रहा विशेष योगदान
​प्रशिक्षण को सफल बनाने में स्कूल प्राचार्य संजय शर्मा, टीओटी प्रशिक्षक सूबेदार लोहित शेण्डे, आरक्षक मनोज दुबे, प्रदीपन संस्था के रामनाथ उईके सहित तायकांडो दीक्षा एकेडमी के मास्टर ट्रेनर कमलेश पवार, कार्तिक चौरिया एवं मेघा प्रजापति का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.