वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण का महत्व वन्यप्राणी सप्ताह 1 से 7 अक्टूबर 2024

40

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के वन परिक्षेत्र कालपी पश्चिम सा वनमण्डल मण्डला के अंतर्गत दिनांक 6-10-2024 को स्थल वन विश्राम गृह कालपी में वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह वर्ष 2024 का आयोजन वनमण्डलाधिकारी पश्चिम मण्डला (सा) निथ्यानन्तम एल. एवं उपवनमण्डलाधिकारी निवास मुकेश पटेल के निर्देशन मे परिक्षेत्र अधिकारी कालपी श्रीमति साधना चौहान द्वारा किया गया । कार्यक्रम मे सी एम राइज स्कूल कालपी के लगभग 60 छात्र एवं विद्यालय के स्टॉफ तथा परिक्षेत्र कालपी से चैतू सिंह यादव, आर एस मरावी वनपाल, श्याम कुमार खण्डाते वनरक्ष, राजेश कुमार उईके वनरक्षक, ठाकुरराम मरावी वनरक्षक तथा समस्त वनकर्मचारी कार्यक्रम मे सम्मिलित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मध्यप्रदेश शासन के संदेश को पढकर सुनाया गया कार्यक्रम के दौरान छात्र को वन वन्यप्राणियो के संरक्षण के संबंध में निबंध, चित्रकला का आयोजन किया गया जिसमे विजेता प्रतिभागियो को पुरूस्कृत किया गया वन तथा वन्य प्राणियो के प्रति सुरक्षा की भावना उत्पन्न की गई एवं संरक्षण के प्रति जनजागृति हेतु वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण रैली का आयोजन किया गया साथ ही वन सुरक्षा समिति कालपी के सदस्यो को वन वन्यप्राणियो के संरक्षण के महत्व को समझाया गया ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.