हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्य श्री पटेल ने दिया जागरूक का संदेश
दैनिक रेवांचल टाइम्स अजनियां वृक्षारोपण का दे रहे पर्यावरण रक्षा का संदेश सुक्तरा निवासी श्री गरीबा लाल पटेल स्वयं की जमीन पर अनेकों वृक्ष लगाकर उनकी रक्षा कर के समाज को वृक्ष लगाने वृक्ष बढ़ाने का संदेश दे रहे है पर्यावरण की रक्षा हेतु जनता से चर्चा करते हैं पेड़ों का महत्व बदलते हैं सेवा निर्मित लेखपाल श्री पटेल 20 वर्षों से पर्यावरण रक्षा वृक्षारोपण का संदेश दे रहे हैं इनके वृक्षों पर पक्षियों का आवास है तितली कोयल गौरैया कौवा फड़की नीलकंठ बगुला तोता इत्यादि पक्षी अपना खोसला बनाए हुए हैं वर्षों की रक्षा के साथ-साथ जीव जंतुओं की भी रक्षा हो रही है जुलाई माह में इन्होंने अनेक वृक्ष लगे श्री पटेल को वृक्षारोपण कार्य के लिए सम्मानित किया गया है उनके प्रसिद्ध वृक्ष है आम खजूर कोहा जामुन अमला नीम आदरणीय श्री पटेल जी से प्रेरणा लेकर हम सब वृक्ष लगाए वृक्ष बताएं और हरियाली अमावस्या को हरियाली अमावस्या की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं