हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्य श्री पटेल ने दिया जागरूक का संदेश

252

दैनिक रेवांचल टाइम्स अजनियां वृक्षारोपण का दे रहे पर्यावरण रक्षा का संदेश सुक्तरा निवासी श्री गरीबा लाल पटेल स्वयं की जमीन पर अनेकों वृक्ष लगाकर उनकी रक्षा कर के समाज को वृक्ष लगाने वृक्ष बढ़ाने का संदेश दे रहे है पर्यावरण की रक्षा हेतु जनता से चर्चा करते हैं पेड़ों का महत्व बदलते हैं सेवा निर्मित लेखपाल श्री पटेल 20 वर्षों से पर्यावरण रक्षा वृक्षारोपण का संदेश दे रहे हैं इनके वृक्षों पर पक्षियों का आवास है तितली कोयल गौरैया कौवा फड़की नीलकंठ बगुला तोता इत्यादि पक्षी अपना खोसला बनाए हुए हैं वर्षों की रक्षा के साथ-साथ जीव जंतुओं की भी रक्षा हो रही है जुलाई माह में इन्होंने अनेक वृक्ष लगे श्री पटेल को वृक्षारोपण कार्य के लिए सम्मानित किया गया है उनके प्रसिद्ध वृक्ष है आम खजूर कोहा जामुन अमला नीम आदरणीय श्री पटेल जी से प्रेरणा लेकर हम सब वृक्ष लगाए वृक्ष बताएं और हरियाली अमावस्या को हरियाली अमावस्या की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.