अंतराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस आयोजित की गई

रेवांचल टाइम्स मंडला जिला मण्डला अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं में स्वच्छता संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई जिसमें शारीरिक स्वच्छता के साथ मानसिक रूप से भी महिलाओं को मजबूत बनाया जाना आवश्यक है। इस दौरान विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रो पर सेनेटरी पैड का उपयोग और उपयोग पश्चात सही निपटारे हेतु लोगों को जागरुक किया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमो में कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, पर्यवेक्षको की भूमिका महत्वपूर्ण रही। इसके अलावा उदिता योजना अंतर्गत विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के दौरान किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी पैड भी वितरित किये गये। शरीर में होने वाले परिवर्तन और खान पान के प्रति सजगता कितनी आवश्यक है इसके बारे में जानकारी दी गई। साथ हीअंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर लिंक के माध्यम से महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को जोड़ कर उन्हें जागरुक किया गया। साथ ही मधुलिका उपाध्याय के द्वारा महिलाओं को हब एवं वन स्टॉप सेंटर में दी जाने वाली सहायताओं के बारे में बताया गया। उक्त कार्यक्रम जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मण्डला शालिनी तिवारी के मार्गदर्शन में परियोजना बिछिया मवई बीजाडांडी मंडला नैनपुर घुघरी नारायणगंज के पर्यवेक्षक कार्यक्रम में शामिल रहे ।