महाविद्यालय परिसर में समयावधि में कार्य पूर्ण न होने पर छात्रों को हो रही असुविधा
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला बिछिया। मध्यप्रदेश शासन जनहित में निरंतर कार्य कर रही है। विभिन्न योजना चला रही हैं, विभिन्न निर्माण कार्य करवा रही हैं, शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न निर्माण कार्य करवा रही हैं लेकिन आम जनमानस को इन योजनाओं का धरातल पर असर नहीं पड़ता मंडला जिले के बिछिया क्षेत्र में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए महाविद्यालय परिसर बिछिया में 2 बिल्डिंगों का निर्माण कराया जा रहा है। उक्त दोनों निर्माण कार्य की समयावधि ठेका कम्पनी के साथ किए अनुबंध के अनुसार निकल गई है, आज तक दोनों बिल्डिंगों का कार्य पूर्ण नहीं हुआ न ही इसे महाविद्यालय को हैंडओवर किया गया है, जिससे महाविद्यालय स्टाफ को छात्रों को पढ़ाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो पा रहा है।
इस पर इनका कहना है:-
उक्त मामला मेरे संज्ञान में आया है मैने दोनों बिल्डिंगों का निरीक्षण करने पर पाया कि दोनों बिल्डिंगों का निर्माण कार्य धीमी गति से हो रहा है, गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, दीवारों में अभी से दरार आ गई है इस संबंध में उच्च स्तरीय जांच की मांग करूंगा।
डॉ. विजय आनंद मरावी, भाजपा नेता
