148वीं वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान ने रक्तदान कर बचायी जान

9

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला 148वीं वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा नियमित रूप से मण्डला जिले के जरूरतमंदों को सहायता की जा रही है, इसी तारतम्य में कमाण्डेंट श्री विक्रांत सारंगपाणि के निर्देशन में जरूरतमंद को रक्त देकर सराहनीय कार्य किया। तुलसीराम वानखेडे़, उम्र-24 वर्ष, पिता-यशवंत वानखेड़े, निवासी-ग्राम बरोची, तहसील-नारायणगंज, जिला-मण्डला को रक्त की आवश्यकता होने पर डाॅक्टर प्रवीण उइके, जिला चिकित्सालय मण्डला द्वारा एक यूनिट ‘एबी पाजिटिव ‘ रक्त चढ़ाने की सलाह दी गई किन्तु ब्लड बैंक में ‘एबी पाॅजिटिव‘ रक्त उपलब्ध नहीं होने के कारण 148वीं वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल से संपर्क किया गया। जिस पर वाहिनी में तैनात हवलदार/क्रिप्टो हरिओम तिवारी द्वारा एक यूनिट ‘एबी पाॅजिटिव‘ रक्त दिनांक 18/02/2025 को 1100 बजे चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान कर, रक्तदान करने तथा रक्तदान करने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ता यह संदेश दिया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

14:00