विद्यार्थियों का शतप्रतिशत नेत्र परीक्षण कराएं – सीईओ जिला पंचायत
नेत्रज्योति एवं निःक्षय अभियान के प्रगति की समीक्षा बैठक में निर्देश
मंडला 18 फरवरी 2025
सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट ने जिले में संचालित नेत्रज्योति एवं निःक्षय अभियान के प्रगति की विकासखंडवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नेत्र ज्योति अभियान के तहत छूटे हुए प्रत्येक छात्र-छात्राओं के नेत्र की जांच कराएं। सभी एसडीएम अभियान की मॉनिटरिंग करते हुए शतप्रतिशत छात्र-छात्राओं का परीक्षण कराना सुनिश्चित करें। सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट ने कहा कि आगामी सत्र के पहले नेत्र ज्योति अभियान के तहत चिन्हित किए गए छात्र-छात्राओं को चश्मे का वितरण कराएं। उम्र के हिसाब से छूटे हुए लोगों को चिहिन्त करते हुए कैम्प पुनः आयोजित करें। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी. सरौते सहित संबंधित उपस्थित थे।
100 दिवसीय निःक्षय अभियान के प्रगति की समीक्षा करते हुए सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट ने एक्स-रे की प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए शतप्रतिशत लोगों का एक्स-रे सुनिश्चित करें। साथ ही ऑनलाईन एंट्री करने के निर्देश दिए। अभियान के अंतर्गत नोटिफिकेशन की चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि अभियान की नियमित मॉनिटरिंग करें। स्क्रीनिंग की गति बढ़ाएं, रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करें।
